Kannappa Movie: 'कन्नप्पा' में अक्षय कुमार बनेंगे भगवान शिव, पार्वती के रोल में काजल अग्रवाल, देखें फर्स्ट लुक

Akshay Kumar shares first look poster as Lord Shiva in Kannappa, Kajal Aggarwal
X
तेलुगू फिल्म 'कन्नप्पा' में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में दिखेंगे।
Kannappa: अक्षय कुमार की साउथ फिल्म 'कन्नप्पा' की पहली झलक सामने आई है। ये एक माइथोलॉजिकल फिल्म है जिसमें अक्षय भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे। देखें इसकी पहली झलक।

Kannappa: अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'स्काय फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसी बीच एक्टर ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम 'कन्नप्पा' है जिससे उनका पहला लुक सामने आ चुका है। अक्षय कुमार 'कन्नप्पा' में भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे है। तो वहीं काजल अग्रवाल माता पार्वती के रूप में दिखाई दे रही हैं।

'कन्नप्पा' में भगवान शिव बनेंगे अक्षय
यह माइथोलॉजिकल फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में पर्दे पर देखे जाएंगे। मेकर्स ने 'कन्नप्पा' से एक्टर का लेटेस्ट लुक रिवील कर दिया है। पोस्टर में अक्षय कुमार के एक हाथ में डमरू और दूसरे हाथ में त्रिशूल देखा जा सकता है। अक्षय का नया अवतार फैंस के बीच काफी चर्चा में है।

एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कन्नप्पा से अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'कन्नप्पा के लिए भगवान शिव की पावन आभा में प्रवेश कर रहा हूं। इस महाकाव्य कहानी को जीवंत करने का अवसर मिला। भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें। ओम नम: शिवाए!'

ये भी पढ़ें- Emergency BO Day 3: वीकेंड पर चल पड़ी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', तीन दिनों में की इतनी कमाई

इसके अलावा कन्नप्पा में माता पार्वती के रोल में अभिनेत्री काजल अग्रवाल नजर आएंगी। उनका पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। पोस्टर में काजल सफेद साड़ी पहने एक पर्वत पर बैठीं माता पार्वती के लुक में दिखाई दे रही हैं। बता दें, कन्नप्पा पैन इंडिया फिल्म है जिसे 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अक्षय और काजल के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, विष्णु मंचू, प्रभास और मधू अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

कब रिलीज होगी कनप्पा?
ये फिल्म 25 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म तेलुगु भाषा में बनी है और इसे मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story