अक्षय कुमार को हुआ कोरोना: अनंत-राधिका की शादी में नहीं हो पाएंगे शामिल, दो दिन से हैं बीमार

Akshay Kumar COVID-19
X
अक्षय कुमार को हुआ कोरोना: अनंत-राधिका की शादी में नहीं हो पाएंगे शामिल, दो दिन से हैं बीमार
सुपरस्टार अक्षय कुमार को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है कि एक्टर कोविड19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस वजह से वो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी मच अवटेड फिल्म 'सरफिरा' को लेकर काफी बिजी थे। वहीं उनकी फिल्म शुक्रवार 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में अब एक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है कि अक्षय कोविड19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस वजह से मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। हलांकि, उनके फैंस को उम्मीद थी कि सुपरस्टार आज कपल की शादी में शिरकत करेंगे।

अक्षय कुमार कोविड-19 पॉजिटिव
प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्रों ने बताया है कि "अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा का प्रमोशन कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। वहीं उनकी प्रमोशन टीम के कुछ क्रू मेंबर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने भी टेस्ट करवाया। तब शुक्रवार सुबह एक्टर का टेस्ट भी पॉजिटिव आया। ऐसे में अब उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वो डॉक्टर्स द्वारा बताई गई सारी बातों का ध्यान रख रहे हैं।

अनंत-राधिका की शादी में नहीं हो पाएंगे शामिल
आपको बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और तमिल सुपरस्टार सूर्या भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। हलांकि, अब सुपरस्टार अक्षय कुमार अनंत और राधिका की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। लेकिन इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए कई इंटरनेशनल हस्तियां पहुंच चुकी हैं। रियलिटी शो स्टार किम कार्दशियन और क्लो कार्दशियन बीती रात मुंबई पहुंचीं। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा जोनस, इंटरनेशनल सिंगर रेमा, जॉन सीना मुंबई पहुंच चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story