Akshay Kumar visits Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। 144 सालों बाद आए इस पूर्ण कुंभ में शामिल हो ने के लिए अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ मेला पहुंच चुके हैं, जिसमें कई राजनेता, फिल्मी सितारे, उद्योगपति और कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। अब इस लिस्ट में
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हो गए हैं। महाशवरात्रि पर्व से पहले अक्षय कुमार ने महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई।

अक्षय कुमार ने संगम में किया स्नान
एक्टर अक्षय कुमार सोमवार (24 फरवरी) को यूपी के प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने महाकुंभ में शामिल होकर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उनके टीम मेंबर और अन्य लोग शामिल थे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें त्रिवेणी संगम ले जाया गया जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। ANI ने इसका एक वीडियो एक्स पर जारी किया है। 

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सफेद रंग के कुर्ता-पयजामा पहने अक्षय कुमार संगम तट पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। लोगों की मदद से उन्हें नदी के छोर पर ले जाया गया जहां उन्होंने स्नान किया। उन्हें भीड़ के बीच देखा जा सकता है। इस दौरान अक्षय ने महाकुंभ के लिए तय इंतजाम की तारीफ की। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य सुरक्षाकर्मियों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: गले में रुद्राक्ष, भगवा कुर्ता पहने निमरत कौर पहुंची महाकुंभ, संगम में किया पवित्र स्नान, देखें तस्वीरें

ANI से बातचीत करते हुए अक्षय ने कहा- 'बहुत ही मजा आया...यहां बहुत ही बढ़िया इंतजाम हैं, इसके लिए हम सीएम योगी जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इतने अच्छे इंजताम किए हैं। मुझे अभी भी याद है जब 2019 में पिछला कुंभ का आयोजन हुआ था जब लोग गठरी लेकर आते थे। अब तो यहां मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और बॉलीवुड एक्टर्स जैसे बड़े-बड़े दिग्गज लोग शामिल हो चुके हैं।'

उन्होंने आगे कहा- 'ये दर्शाता है कि महाकुंभ का आयोजन किस पैमाने पर है और यहां के सुरक्षा इंतजाम तारीफ के काबिल हैं। मैं सभी पुलिस कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और उन सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने यहां दिन-रात मेहनत कर दर्शन के लिए अच्छे इंतजाम किए।'