Raha Birthday: दो साल की हुईं रणबीर कपूर की लाडली, बुआ-मौसी ने जमकर लुटाया प्यार, दादी ने शेयर की क्यूट तस्वीरें

Raha Birthday: बॉलिवुड के सबसे क्यूट और खूबसूरत कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा आज (6 नवंबर) को अपना दूसरा जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर बेबी राहा को अपनी बुआ, दादी और मौसी हर कोई दुआएं और ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। आज बेबी राहा के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कई खूबसूरत और अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को राहा की दादी, मौसी और बुआ ने शेयर किया है। आइए देखें...
दादी ने पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार
नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "आज हमारे प्यार का जन्मदिन है। भगवान तुम्हें खूब आर्शीवाद दें।" साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ बेबी राहा एक बहुत ही खूबसूरत फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो में रणबीर अपनी लाडली का माथा चूम रहे है। वहीं आलिया उनको प्यार भरी नजरों से निहार रही हैं।
बुआ रिद्धिमा ने भी शेयर की पोस्ट
बुआ रिद्धिमा ने अपनी बेबी राहा को बर्थडे विश करते हुए दो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। पहली पोस्ट में उन्होंने एक हार्ट इमोजी के साथ उन्होंने बेबी राहा पर प्यारा लुटाते हुए बर्थडे विश किया है। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने राहा के साथ अपना एक अनसीन फोटो शेयर किया है। इसमें राहा खिड़की के किनारे पर बैठी नजर आ रही है और वह राहा को देख रही है।

"तुम कुछ भी छू दो, वहीं खुशिया छा जाती है"- मौसी का प्यारा पोस्ट
मौसी शाहीन भट्ट ने राहा को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा भरा पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के साथ शाहीन ने कैप्शन में लिखा- "राहा - मेरी प्यारी, मूर्ख, दयालु गुड़िया को जन्मदिन मुबारक- तुम जो भी छूती हो, वह खुशी में बदल जाता है। उन्होंने आगे लिखा, मैं तुमसे इतना प्यार करती हूँ जिसका शायद कभी अंदाजा भी न हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी सी बच्ची।" बता दें, शाहीन भट्ट आलिया भट्ट की बड़ी बहन हैं और वे राइटर है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS