Alia Bhatt Black Saree : सब्यसाची मुखर्जी के 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का हॉट अवतार, तस्वीरें शेयर कर लिखा...

Alia Bhatt Black Saree : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सब्यसाची मुखर्जी के 25 साल पूरे होने पर जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, आलिया ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई एक खूबसूरत काली साड़ी में अपनी तस्वीरें साझा की, जो पारंपरिक सुंदरता और आधुनिक स्टाइल को पेश कर रही थी। इस साड़ी के साथ ब्लाउज को चमचमाता हुआ रखा गया है। इसके शानदार डिजाइन ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट को खूबसूरत और हॉट लुक दिया है।
बता दें, एक्ट्रेस आलिया ने अपने इस लुक पूरा करने के लिए स्टेटमेंट ईयररिंग्स और एक रिंग पहन रखी थी, जो उनकी साड़ी के साथ पूरी तरह मेल खा रही थी। इसके अलावा, उनके हेयरस्टाइल और मिरर बैकग्राउंड ने उनके रॉयल लुक में चार चांद लगा दिए।
इसे भी पढ़े : Maliaka Arora White Co-Ord Set : सूरज की रोशनी में चमचमती हुईं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, गोवा में मना रहीं छुट्टियां
आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए क्या लिखा-
आलिया ने अपनी पोस्ट में सब्यसाची के साथ अपने भावनात्मक जुड़ाव को साझा किया। उन्होंने बताया कि, कैसे वह अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों में सब्यासाची के डिजाइन पहनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुकी हैं। इसी बीच उन्होंने लिखा कि, "मुझे आपके डिजाइन किए हुए कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट हो या मेरे जीवन के व्यक्तिगत यादगार पल। आपकी डिजाइन की गई मेरी ब्राइडल ड्रेस, जिसे मैंने अपने पति रणबीर कपूर के साथ शादी के दिन पहना था, हमेशा मेरी यादों में बना रहेगा।
25 साल पूरे होने पर आलिया ने दी शुभकामनाएं
आलिया ने सब्यसाची की रचनात्मकता और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और सब्यासाची के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी है। आलिया भट्ट का यह पोस्ट उनके और सब्यासाची के बीच की गहरी साझेदारी और परस्पर सम्मान को दर्शाता है। सब्यासाची मुखर्जी ने न केवल भारतीय फैशन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि वह भारत की सांस्कृतिक धरोहर को भी अपने डिजाइनों के माध्यम से जीवंत रखते हैं।
इस पोस्ट के जरिए आलिया ने न सिर्फ सब्यसाची के 25 वर्षों की यात्रा को सम्मान दिया, बल्कि उनके काम की गहराई और उनकी रचनात्मकता को भी खूबसूरती को बखूबी से साझा किया है। यह पोस्ट हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है, जो अपने क्षेत्र में निष्ठा और मेहनत से शिखर तक पहुंचने का सपना देखता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS