Logo
Alia and Ranbir Airport Look : मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पारंपरिक परिधानों में दिखाई दिए हैं, तब हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं।

Alia and Ranbir Airport Look : मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पारंपरिक परिधानों में दिखाई दिए हैं, तब हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं। यह जोड़ी अपनी सादगी और अनोखे अंदाज से हमेशा दिल जीत लेती है। दिल्ली के लिए रवाना होते समय इनकी पारंपरिक पोशाकें और उनके बीच की शानदार तालमेल ने हर किसी को खुश कर दिया। इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने सादगी और शालीनता को अपनाते हुए एक खूबसूरत साड़ी पहनी, उनकी यह साड़ी रेड रंग की थी। साड़ी की बारीक डिजाइन और सुनहरी कढ़ाई इसे भव्य और पारंपरिक स्पर्श दे रही थी।

बता दें, आलिया ने अपनी साड़ी को बेहद खूबसूरती से बांधा और पल्लू को अपनी बाजू पर लहराने दिया। उनकी यह साड़ी का चयन एकदम परफेक्ट था, जो सादगी के साथ भव्यता का मेल दिखा रहा था। साड़ी का पारदर्शी कपड़ा उनकी कमर की हल्की झलक दे रहा था, जो लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। 

Alia and Ranbir
आलिया और रणबीर का ट्रेडिशनल लुक 

इसे भी पढ़े: Uorfi Javed Saree Look : साड़ी में 'अप्सरा' लगीं उर्फी जावेद, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें

बोल्ड और स्टाइलिश ब्लाउज पहना था

आलिया ने इस साड़ी के साथ एक बोल्ड और स्टाइलिश ब्लाउज पहना था। यह स्लीवलेस ब्लाउज साड़ी को पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। इस पारंपरिक परिधान के साथ आलिया ने बेहद कम आभूषण पहने। उन्होंने सिर्फ झुमके पहने, जो उनकी साड़ी और ब्लाउज के साथ पूरी तरह मेल खा रहे थे। उनकी सादगी भरी स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया।

रणबीर कपूर का क्लासी अंदाज

रणबीर कपूर ने आलिया के पारंपरिक लुक को संतुलन देने के लिए एक क्लासी काले रंग का सूट चुना। सफेद शर्ट और काले पैंट के साथ उनका यह सूट बेहद स्टाइलिश लग रहा था। रणबीर ने अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए काले रंग का चश्मा और मैचिंग जूते पहने। उनकी सलीके से सजी हुई हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और निखार दिया।

अगर आप भी अपने रिश्ते में खास पलों को जीना चाहते हैं, तो इस जोड़ी से प्रेरणा लें। आलिया की साड़ी और रणबीर का क्लासी सूट एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जिसे हर कपल को आजमाना चाहिए। यह लुक न सिर्फ पारंपरिक है, बल्कि बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश भी है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487