Photos: पापा रणबीर की गोद में राहा ने चिढ़ाया मुंह, आलिया संग की आरती, देखें कपल की दिवाली पूजा की तस्वीरें

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Diwali Celebration Pics: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। उनकी लाडली बेटी राहा कपूर भी जहां दिखती हैं, सारी लाइमलाइट बटोर लेती हैं। हाल ही में कपल ने अपने घर में फैमिली के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। उन्होंने दिवाली पूजा और सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो सामने आते ही तेजी से वायरल हो रही हैं।

आलिया भट्ट ने दिवाली सेलिब्रेशन की सात खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं जिसमें वह अपने पूरे परिवार संग नजर आईं। दिवाली पर आलिया और रणबीर कपूर ने मिलकर पूजा की। उनके साथ उनकी प्यारी परी राहा कपूर भी दिवाली की पूजा करते नजर आई हैं।

गोल्डन-येलो रंग के मैचिंग आउटफिट में आलिया-रणबीर और राहा ट्विनिंग करते नजर आए। सबसे ज्यादा राहा कपूर के मासूम चेहरे ने लाइमलाइट बटोरी हैं। पापा रणबीर की गोद में बैठकर राहा कपूर क्यूट फेस बनाकर मुंह चिढ़ा रही हैं। तस्वीर में नीतू कपूर की भी झलक है।

आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने मस्टर्ड येलो- गोल्डन रंग की साड़ी कैरी की है। बालों को स्लीक बन से स्टाइल किया है और कान में खूबसूरत ईयररिंग्स से लुक पूरा किया है।

सिंपल मेकअपल लुक के साथ आलिया की हेयरस्टाइल भी कमाल की है। बालों में बन बनाकर छोटे छोटे पीले रंग के फूलों को सजाया है।

आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

शाहीन संग आलिया ने दिल खोलकर पोज दिए। एक्ट्रेस अपनी बहन से बेहद करीब हैं और हर त्योहार, फंक्शन व पार्टी में साथ जरूर देखी जाती हैं।

वहीं दिवाली पूजा से लेकर रंगोली और डेकोरेशन की झलक भी दिखाई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS