Photos: पापा रणबीर की गोद में राहा ने चिढ़ाया मुंह, आलिया संग की आरती, देखें कपल की दिवाली पूजा की तस्वीरें

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Performs Diwali puja With daughter Raha Kapoor, See Photos
X
आलिया भट्ट ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।
Alia-Ranbir Diwali Celebration: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उनकी बेटी राहा कपूर की झलक देख फैंस काफी खुश हैं और उनकी क्यूटनेस पर फिदा हैं।

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Diwali Celebration Pics: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। उनकी लाडली बेटी राहा कपूर भी जहां दिखती हैं, सारी लाइमलाइट बटोर लेती हैं। हाल ही में कपल ने अपने घर में फैमिली के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। उन्होंने दिवाली पूजा और सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो सामने आते ही तेजी से वायरल हो रही हैं।

raha Kapoor

आलिया भट्ट ने दिवाली सेलिब्रेशन की सात खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं जिसमें वह अपने पूरे परिवार संग नजर आईं। दिवाली पर आलिया और रणबीर कपूर ने मिलकर पूजा की। उनके साथ उनकी प्यारी परी राहा कपूर भी दिवाली की पूजा करते नजर आई हैं।

Raha Kapoor Pics

गोल्डन-येलो रंग के मैचिंग आउटफिट में आलिया-रणबीर और राहा ट्विनिंग करते नजर आए। सबसे ज्यादा राहा कपूर के मासूम चेहरे ने लाइमलाइट बटोरी हैं। पापा रणबीर की गोद में बैठकर राहा कपूर क्यूट फेस बनाकर मुंह चिढ़ा रही हैं। तस्वीर में नीतू कपूर की भी झलक है।

Alia Bhatt

आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने मस्टर्ड येलो- गोल्डन रंग की साड़ी कैरी की है। बालों को स्लीक बन से स्टाइल किया है और कान में खूबसूरत ईयररिंग्स से लुक पूरा किया है।

alia bhatt Photo

सिंपल मेकअपल लुक के साथ आलिया की हेयरस्टाइल भी कमाल की है। बालों में बन बनाकर छोटे छोटे पीले रंग के फूलों को सजाया है।

Alia Bhatt mother

आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

Alia Bhatt Sister

शाहीन संग आलिया ने दिल खोलकर पोज दिए। एक्ट्रेस अपनी बहन से बेहद करीब हैं और हर त्योहार, फंक्शन व पार्टी में साथ जरूर देखी जाती हैं।

Alia Bhatt Diwali

वहीं दिवाली पूजा से लेकर रंगोली और डेकोरेशन की झलक भी दिखाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story