Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने राज कपूर की जयंती पर 'गंगू' लुक में फिर बिखेरा जलवा, देखें Photos
Alia Bhatt: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर अपने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने 'गंगू' लुक को फिर से रिक्रिएट किया।;

Alia Bhatt: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर अपने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने चर्चित 'गंगू' लुक को फिर से परफेक्टली रिक्रिएट किया। आलिया का यह लुक 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म से इंस्पायर था, जिसमें उन्होंने एक दमदार और प्रभावशाली किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका लुक और अभिनय दोनों ही दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए थे।
बता दें, आलिया भट्ट ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर शेयर करते हुए काफी मजेदार कैप्शन, 'मुड़ मुड़ के ना देख' लिखा। इस सफेद रंग की साड़ी में आलिया किसी चांद से कम नहीं लग रही है।
आलिया ने अपने इस गंगूबाई लुक के साथ सफेद रंग की साड़ी पहनी है। जिसके साथ उन्होंने सिर्फ गले में चोकर नेकलेस पहना है। साथ ही उन्होंने अपने इस लुक के साथ काफी लाइट मेकअप किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरती लग रही है।
इस लुक के साथ आलिया ने अपने मेकअप को आखों में लाइट कलर की आईशैडो, लाइनर और मसकारा के साथ कंप्लीट किया। इसके साथ ही उन्होंने होठों के लिए लाइट ब्राउन की लिप्स्टि शेड को चुना।
आलिया ने राज कपूर की जयंती के मौके पर पूरा रेट्रो लुक रखने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने काफी सिंपल सफेद रंग की साड़ी पहनी। इस साड़ी में पतला ब्लू कलर का बॉर्डर और बारीक कलरफुल पत्तियों का प्रिंट है।