Logo
Allu Arjun Arrested: 'पुष्पा 2: द रूल' के अभिनेता अल्लू अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है।

Allu Arjun Arrested: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के मामले में शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी हुई। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई थी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बता दें, 4 दिसंबर की रात को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां करीब 9 बजे अल्लू अर्जुन वहां आए थे। इस दौरान जैसे ही लोगों को अभिनेता के आने की खबर लगी तो थिएटर में भगदड़ मच गई जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, वहीं उसका बेटा भी गंभीर रूप से घयल हुआ था जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अभिनेता को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है। बता दें, इस घटना को लेकर पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल है। वहीं शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को पुलिस ने उनके घर से अरेस्ट किया। बता दें, अभिनेता और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या का आरोप है।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद: 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़, 1 महिला की मौत, 3 घायल

अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत
इस मामले में 35 वर्षीय रेवती नामक मृतक महिला के पति ने 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अल्लू अर्जुन से पहले हैदराबाद पुलिस इस मामले में थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।पुलिस के अनुसार, थिएटर मैनेजमेंट या अभिनेता की टीम को इस बात की कोई सूचना नहीं थी कि वो 4 दिसंबर की रात थिएटर का दौरा करेंगे। थिएटर प्रबंधन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया था।

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' देखने गए शख्स की थिएटर में मौत, हॉल में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

जब अल्लू अर्जुन के थिएटर में आने का पता चला तो लोग उनकी झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए और चंद मिनटों में भीड़ से थिएटर में भगदड़ मच गई। बेकाबू भीड़ की चपेट में आने से रेवती (35) और उनके बेटे श्रीतेज (13) का दम घुटने लगा।वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें निचली बालकनी से बाहर निकाला और उनके बेसुध हुए बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उस वक्त महिला अपना दम तोड़ चुकी थी। 

 

5379487