अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2-द रूल' रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार: एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही की तबाड़तोड़ कमाई, जानें कलेक्शन

Pushpa 2 First Day Advance Booking Collection
X
Pushpa 2 Advance Booking Collection
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर लोगों में बज बना हुआ है। 30 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही तबाड़तोड़ कमाई कर ली है।

Pushpa 2 Advance Booking Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर इन दिनों लोगों में बज बना हुआ है। फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ दिन बचे हैं। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। 30 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने लाखों टिकट बेचकर 13.74 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।


ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' से श्रीलीला का आइटम सॉन्ग रिलीज, 'किसिक' में अल्लू अर्जुन संग जमी जोड़ी

दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने की उम्मीद
सैकनिल्क के अनुमानों से पता चलता है कि भारत में 'पुप्षा 2' सभी भाषाओं में 233 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्य में सिर्फ 105 करोड़ रुपए का अनुमानित योगदान दिया जा रहा हैं। फिल्म को कर्नाटक से 20 करोड़ रुपए, तमिलनाडु से 15 करोड़ रुपए और केरल से 8 करोड़ रुपए का कारोबार करने की भी उम्मीद जताई गई है।

इसके अलावा, ये भी अनुमान लगाया गया है कि फिल्म भारत के बाकी हिस्सों से अनुमानित 85 करोड़ रुपए कमाएगी। वहीं अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में अब अनुमान है कि फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी और दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके 'पुष्पा 2: द रूल' इतिहास रच देगी।

ये भी पढ़ें- दुनियाभर के 12 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी 'पुष्पा 2', एडवांस बुकिंग में छापे नोट

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें, सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2: द रूल' तमिल, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हो रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पाराज के जबरदस्त किरदार में वापस लौट रहे हैं। रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के भूमिका में नजर आने वाली हैं और फहद फासिल फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे। वहीं यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story