Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में दूसरी बार खरीद जमीन, राम मंदिर के करीब बनवाएंगे 'पिता का मेमोरियल'

Amitabh Bachchan: अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक मेमोरियल बनवाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अयोध्या में कई एकड़ की जमीन खरीदी है।;

Update: 2025-03-12 12:41 GMT
Amitabh Bachchan buys second land in Ayodhya near Ram Mandir to build Harivansh Rai memorial
पिता का मेमोरियल बनवाने के लिए अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में जमीन खरीदी है।
  • whatsapp icon

Amitabh Bachchan: महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन करोड़ों की नेट वर्थ के मालिक हैं। वह प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अयोध्या में दूसरी बार जमीनी निवेश किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी ने अपने 'हरिवंश राय बच्चन' ट्रस्ट के माध्यम से अयोध्या में जमीन का हिस्सा खरीदा है और जो राम मंदिर से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

अयोध्या में किया निवेश
रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पिता के सम्मान में 2013 में गठित हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट ने यह ज़मीन खरीदी है। यह जमीन 54,454 वर्ग फीट में फैली हुई है और यह बच्चन परिवार की दूसरी ज़मीन है जो उन्होंने अयोध्या में खरीदी है। ये जमीन राम मंदिर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। बता दें, जनवरी 2024 में अभिनेता ने हवेली अवध इलाके में ज़मीन का एक हिस्सा 4.54 करोड़ रुपए में खरीदी थी।

खबर के अनुसार, दोनों ज़मीन सौदे कथित तौर पर राजेश ऋषिकेश यादव नामक शख्स ने अभिनेता की ओर से किए हैं। उन्होंने बताया कि हवेली अवध की ज़मीन का इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, जबकि राम मंदिर के पास खरीदी गई बड़ी ज़मीन का इस्तेमाल हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट के उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक मेमोरियल बनवाने की योजना बना रहे हैं। 

 

Similar News