Re-Release: 10 साल बाद फिर आ रही 'पीकू'; अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने अनाउंस की री-रिलीज डेट

Amitabh Bachchan, Deepika Padukone announces Piku re-release date, know
X
दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने अनाउंस की पीकू की री-रिलीज।
Piku Re-Release: यादगार फिल्म 'पीकू' को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने 'पीकू' की री-रिलीज डेट अनाउंस की।

Piku Re Release Date: शूजीत सिरकार के निर्देशन में बनी फैमिली ड्रामा फिल्म 'पीकू' यादगार फिल्मों में से एक है। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत स्टार इरफान खान इस शानदार फिल्म का हिस्सा थे जो 2015 में रिलीज हुई थी। अब 'पीकू' को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस दीपिका और अमिताभ बच्चन ने खुद इसका अनाउंसमेंट किया है।

'पीकू' की री-रिलीज की घोषणा
शनिवार (19 अप्रैल) को दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए पीकू की री-रिलीज की जानकारी दी है। इस वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन दर्शकों को पीकू की कहानी के बारे में संक्षेप में बताते हैं और दर्शकों को याद दिलाते हैं, "पीकू...याद है न? (आपको पीकू याद है?)।"

इस दिन होगी दोबारा रिलीज
वीडियो में अमिताभ फिल्म मे रोड ट्रिप के बारे में कहते हैं। फिर कहानी के इमोशन्स याद दिलाते हैं। इसी के साथ पीकू की री-रिलीज का खुलासा करते हैं। दीपिका पादुकोण ने बिग बी का ये वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा-एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी- "पीकू 9 मई, 2025 को अपनी 10वीं सालगिरह मनाने के लिए सिनेमाघरों में वापस आ रही है!" इसी के साथ एक्ट्रेस ने दिवंगत इरफान को याद करते हुए लिखा- "इरफान, हमें आपकी याद आती है! और हम हर बार आपके बारे में सोचते हैं...।"

'पीकू' की कहानी
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि अमिताभ बच्चन उनके पिता भास्कर बनर्जी के रोल में नजर आए। इरफान भी फिल्म में अहम भूमिका में थे। कहानी पीकू के बुजुर्ग पिता के ईर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी अलग विचारधारा और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ालू व्यवहार के चलते कहानी को इंटरेस्टिंग बनाते हैं। वहीं पीकू अपने पिता की देखभाल करते हुए अपनी नजी जिंदगी जीती है।

ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जो अब 10 साल पूरे होने पर 9 मई 2025 को दोबारा थिएटर में दिखाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story