Amitabh Bachchan KBC Fees: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 16वें सीजन के साथ टीवी पर वापस आ चुके हैं। महानायक पिछले 24 साल से इस शो को होस्ट कर रहे हैं। केबीसी का पहला सीजन सबसे ज्यादा हिट रहा था। हलांकि, अमिताभ बच्चन को इस शो के लिए मोटी रकम मिलती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि, बिग बी अब तक केबीसी से कितना कमा चुके हैं और 16वें सीजन के लिए कितना चार्ज कर रहे हैं... 

एक एपिसोड के लिए इतना चार्ज करते हैं बिग बी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' की पहले सीजन की शुरुआत हुई थी। उस वक्त बिग बी एक एपिसोड का 25 लाख लेते थे। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा उनकी फीस भी बढ़ती गई। ऐसे में नीचे दी गई इस तालिका में देखिए कि अब तक अमिताभ को प्रति एपिसोड के लिए कितना भुगतान किया जा चुका है।

केबीसी एपिसोड अमिताभ बच्चन फीस 
केबीसी 1   25 लाख
केबीसी 2 25 लाख
केबीसी 3 25 लाख
केबीसी 4 50 लाख
केबीसी5 50 लाख
केबीसी 6 1.2से 2 करोड़ के बीच
केबीसी 7  1.2से 2 करोड़ के बीच
केबीसी 8 2 करोड़
केबीसी 9 2.9 करोड़
केबीसी 10 3 करोड़
केबीसी 11 3.5 करोड़
केबीसी 12 3.5 करोड़
केबीसी 13 3.5 करोड़
केबीसी 14 4 से 5 करोड़ के बीच
केबीसी 15  4 से 5 करोड़ के बीच
केबीसी 16 5 करोड़
 


 केबीसी 16वें सीजन में किए गए ये बदलाव 
आपको बता दें, 'कौन बनेगा करोड़पति' की 16वें सीजन में कुछ नए बदलाव किए गए हैं, जिनमें से एक 'दुगनास्त्र' की ताकत है, जिसका इस्तेमाल कंटेस्टेंट्स 10 सवालों तक कर सकते हैं। इसके जरिए कंटेस्टेंट की जीती गई रकम 'सुपर सवाल' का सही जवाब देने के बाद दोगुनी हो जाएगी।