Watch: अमिताभ बच्चन ने 'जलसा' के बाहर आकर बटोरा फैंस का प्यार, पिता को बालकनी से निहारते रहे अभिषेक

Amitabh Bachchan: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने फैंस से मुलाकात करने के लिए अपने घर जलसा के बाहर आते हैं। इस बार भी उनका स्वैग भरा अंदाज देखने को मिला।;

Update: 2025-01-13 06:11 GMT
Amitabh Bachchan meets fans outside Jalsa, Abhishek watches father from balcony, video
अमिताभ बच्चन ने अपने घर 'जलसा' के बाहर आकर फैंस से मुलाकात की।
  • whatsapp icon

Amitabh Bachchan Video: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सित हैं जो बच्चों से लकर बुजुर्गों तक लोगों के दिलों में बसते हैं। उनका हर अंदाज फैंस को भाता है। इसलिए मुंबई में हर रोज उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ देखी जाती है। हर रविवार को बिग बी अपने फैंस से मिलने और उनका अभिवादन करने के लिए अपने घर जलसा के बाहर आते हैं जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जाती है।  एक बार फिर उन्होंने बीते रविवार अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। 

12 जनवरी को बिग बी के घर जलसा के बाहर तमाम फैंस उनकी झालक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। वहीं अभिनेता ने भी चार्मिंग अंदाज में सभी का अभिवादन किया और हाथ वेव करते हुए उनसे मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी देखा गया। लेकिन वह पिता के साथ नहीं बल्कि अपने घर की बालकनी से खड़े होकर पिता को निहारते रहे।

ये भी पढ़ें- KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' में बेटे अभिषेक को बुलाकर अमिताभ बच्चन को क्यों हुआ पछतावा? यहां देखें Viral Video

एक ओर जहां घर के गेट के बाहर अमिताभ बच्चन अपने फैंस के बीच घिर हुए थे, वहीं छोटे बी अभिषेक उन्हें बालकनी में खड़े होकर दूर से देखकर मुस्कुराते दिखे। अभिषेक ने भी बाद में अपने फैंस को हाथ हिलाकर ग्रीट किया। अमिताभ ने कभी हाथ जोड़ा तो कभी हाथ हिलाकर हेल्लो कहा। तमाम फैंस बाप-बेटे की जोड़ी को कैमरे में कैद करते दिखे। अभिनेता के 'संडे मीट' सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर अब फैंस के सवाल शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'ऐश्वर्या राय कहां हैं?' कई लोगों ने जया बच्चन के गुस्से की भी चुटकी ली। 

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अमिताभ को आखिरी बार रजनीकांत, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती के साथ फिल्म 'वेट्टैयान' में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' में अभिनय किया था। इस फिल्म में बिग बी को अश्वत्थामा के किरदार में देखा गया था जिसकी खूब सराहना हुई।

Similar News