KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' में बेटे अभिषेक को बुलाकर अमिताभ बच्चन को क्यों हुआ पछतावा? यहां देखें Viral Video

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 में अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं। शो में वह ऐसा कुछ बोल जाते हैं कि अमिताभ बच्चन को उन्हें बुलाने पर पछतावा होने लगता है। देखिए केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो।;

Update: 2024-11-15 07:05 GMT
Amitabh Bachchan regrets inviting Abhishek Bachchan to Kaun Banega Crorepati 16, watch video
Kaun Banega Crorepati 16
  • whatsapp icon

Kaun Banega Crorepati 16: क्विज़ रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन दर्शकों के बीच खास बना हुआ है। कई सालों से इसके साथ होस्ट बनकर जुड़े महानायक अमिताभ बच्चन शो में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स के साथ हंसी-मजाक को साथ ज्ञानवर्धक बातें भी करते हैं। अब आने वाले एपिसोड में आपको बिगी बी के साथ जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं। लेकिन जब अभिषेक बच्चन केबीस के सेट पर पहुंचे तो ऐसा क्या हुआ कि होस्ट अमिताभ बच्चन के पसीने छूट गए और उन्हें बेटे को शो में बुलाने पर पछतावा होने लगा? यहां देखिए वायरल वीडियो।

केबीसी में आएंगे अभिषेक बच्चन 
दरअसल आने वाले एपिसोड में अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को प्रमोट करने के लिए केबीसी 16 में आने वाले हैं। इसका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिषेक बतौर गेस्ट बनकर पिता व शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठते हैं। तभी अभिषेक अपने पिता की मिमक्री करते हुए जोर-जोर से 7 करोड़ कहते हैं। जिस तरह बिग बी किसी पार्टिसिपेंट के 7 करोड़ जीतने पर खुश होते हैं, उसी तरह अभिषेक भी उनकी नकल उतारते हैं।

ऐसे में ऑडियंस ये देखकर जोर-जोर से ठहाके लगाने लगीत है। अभिषेक आगे कहते हैं- 'जब हम पूरा परिवार साथ में बैठकर खाना खाता है और जब कोई सवाल पूछता है तो घर पर जितने भी बच्चे हैं वो सब एक साथ बोलते हैं 7 करोड़'। ये सुनकर ऑडियंस हंसने लगती है और अमिताभ बच्चन भी हंस पड़ते हैं। आगे बिग बी कहते हैं कि 'आपको यहां बुलाकर गलती कर दी हमने'। ये एपिसोड सोनी टीवी पर 22 नवंबर को रात 9 बजे प्रसारित होगा।

इस दिन रिलीज होगी 'आई वॉन्ट टू टॉक' फिल्म
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म आई 'वॉन्ट टू टॉक' की बात करें तो इसे सरदार उद्धम, पिंक, जैसी फिल्में बनाने वाले शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक का लुक और कैरेक्टर काफी अलग नजर आने वाला है।

Similar News