गणपति विसर्जन में जमकर झूमे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट: एक-दूजे पर उड़ाया गुलाल, वीडियो वायरल

रविवार (8 सितंबर) को अंबानी परिवार ने गणपति विसर्जन किया। इस दौरान न्यूलीवेड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जमकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

Update:2024-09-09 10:21 IST
गणपति विसर्जन में जमकर झूमे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट: एक-दूजे पर उड़ाया गुलाल, वीडियो वायरलGanesh Visarjan
  • whatsapp icon

Ganesh Visarjan: देश और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हर त्योहार को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। बीते 7 सितंबर को एंटीलिया में गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया गया था। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां करीना कपूर, सैफ अली खान, रेखा, सारा अली खान, अनन्या पांडे, आमिर खान, सलमान खान, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। 

गणपति विसर्जन में झूमे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट
ऐसे में अब 2 दिन तक चले सेलिब्रेशन के बाद बीते दिन रविवार को गणेश विसर्जन किया गया। इस दौरान न्यूलीवेड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने साथ में आरती और खूब मस्ती की। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को खूब गुलाल लगाया। इसके साथ ही नीता अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और हर सदस्य भक्ति में झूमता नजर आया। वहीं अब सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

शादी के बाद कपल का पहला गणपति विसर्जन
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद पहली बार साथ में गणपति विसर्जन किया और दोनों ने साथ में ढोल पर भी जमकर डांस किया। इस दौरान अंबानी फैमिली ने सभी को मिठाई भी बांटी। इस खास मौके पर कपल के लुक की बात करें, तो राधिका मर्चेंट ने कम्फर्टेबल शॉर्ट ब्लू कलर का सिल्क कुर्ता कैरी किया था। इस पर गोल्ड एम्ब्रॉयडरी की हुई थी। वहीं अनंत ने ऑरेंज कुर्ता-पायजामा में पहना था। 

फैंस ने किया कमेंट 
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस पर कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि, 'दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये हमेशा ऐसे ही खुश रहें।' इसके साथ ही तीसरे ने लिखा कि, 'प्यार हो तो अनंत और राधिका जैसा।' अन्य ने लिखा कहा कि, 'ये है परफेक्ट दोस्ती वाला प्यार'। 

Similar News