Ananya Panday Blazer with Skirt : अनन्या की मिनी स्कर्ट और ब्लेजर ने फैंस का दिल जीता, देखिए स्टाइलिश अंदाज

Ananya Panday Blazer with Skirt : अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने सादगी भरे और बेहद स्टाइलिश लुक से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। सफेद टॉप और मिनी स्कर्ट में उन्होंने जो लुक अपनाया, वह इतना सुंदर था कि, हर कोई उसे देखता ही रह गया। उन्होंने बेज पैनल वाली मिनी स्कर्ट पहनी, जिसमें फ्रंट वेल्ट पॉकेट्स भी थे। अनन्या का ओवरसाइज ब्लेजर, जो उनके पूरे लुक को एक अलग स्तर पर ले गया। यह ब्लेजर बड़ा जरूर था, लेकिन उतना ही आकर्षक और डिटेलिंग से भरपूर था।
मेकअप और हेयरस्टाइल का परफेक्शन
अनन्या के मेकअप ने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए। उनके गालों पर हल्का गुलाबी ब्लश, चमकदार गुलाबी लिपस्टिक और लुभावनी पलकें उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही थीं। आंखों पर हल्के काजल और आईलाइनर का बैलेंस उनके सॉफ्ट ग्लैम लुक को परफेक्ट बना रहा था। उनके बालों को एक स्टाइलिश बन में सजाया गया था, जो न केवल उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था बल्कि पूरे लुक में एलीगेंस और सोफिस्टिकेशन भी जोड़ रहा था।

इसे भी पढ़े: Shraddha Kapoor Traditional Look : कॉटन फ्लोरल सूट में वोट देने निकली थीं श्रद्धा, देखिए ये खास तस्वीरें
अनन्या का फैशन मंत्र
अनन्या पांडे का फैशन सेंस हमेशा से ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है। वह न केवल स्टाइलिश आउटफिट्स चुनती हैं, बल्कि उनमें आरामदायक होना भी सुनिश्चित करती हैं। उनका वॉर्डरोब यह दिखाता है कि फैशन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि इसे पहनने वाले की पर्सनालिटी को भी निखारता है।
अगर आप सादगी और स्टाइल का सही बैलेंस चाहते हैं, तो उनका यह लुक हर मौके के लिए परफेक्ट है, चाहे वह ऑफिस मीटिंग हो, कैज़ुअल आउटिंग हो, या फिर कोई फैमिली इवेंट में जाना हो...
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS