Ananya Panday Traditional Look : एक्ट्रेस अनन्या पांडे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची थीं, इस दौरान लोग उनकी सादगी देखते ही रह गए। उन्होंने बेहद खूबसूरत सूट पहना हुआ था। उनका यह लुक पारंपरिक होने के साथ आधुनिकता और सादगी का भी बेहतरीन संगम था। अनन्या ने हल्के गुलाबी रंग का दुपट्टा सिर पर ओढ़ रखा था, जो उनके पूरे लुक को सुंदर बना रहा था। यह लुक उन पलों के लिए बिल्कुल बेहतरीन था, जब आप सादगी में सुंदरता तलाशते हैं, चाहे वह मंदिर यात्रा हो या कोई पारिवारिक पूजा करनी हो...

बता दें, यह लुक दिन के समय के पूजा समारोह किसी फेस्टिवल के लिए सुंदर लगेगा। इतना ही नहीं, यह यात्रा के दौरान भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि इसे पहनकर आप बिना किसी झंझट के यात्रा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि अनन्या वेस्टर्न ड्रेस में भी काफी खूबसूरत लगती हैं, लेकिन जो बात सादगी भरे लुक में है वो कहीं और कहा मिलेगी। 

इसे भी पढ़े : Malaika Arora Cherry Red Gown : मलाइका अरोड़ा ने चेरी रेड़ गाउन में बिखेरा जलवा, देखिए हॉटनेस की एक झलक

मेकअप पूरी तरह से सिंपल रखा था 

अनन्या का मेकअप प्राकृतिक और फ्रेश था। उन्होंने न्यूड लिप्स और हल्की गुलाबी चीक्स का चयन किया, जो उनके चेहरे पर ताजगी और चमक बिखेर रहे थे। उनके खुले और नैचुरल वेव्स वाले बाल उनके चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम कर रहे थे और उनके शांत और सौम्य व्यक्तित्व को और अधिक निखार रहे थे। इन सब के बीच अनन्या को स्पेशल डिश खाते हुए देखा गया...एक नजर आप भी डालिए...

सादगी में छिपा फैशन का रंग 

अनन्या पांडे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि स्टाइलिश दिखने के लिए आपको भारी गहनों और चटख रंगों की आवश्यकता नहीं है। उनका यह लुक दर्शाता है कि सादगी में भी खूबसूरती होती है। कम से कम मेकअप और हल्के रंगों की पोशाक में भी आप बेहद आकर्षक लग सकते हैं। स्वर्ण मंदिर की आध्यात्मिकता और अनन्या के इस सादगी भरे लुक ने यह सिद्ध कर दिया कि सादगी और शांति के पल ही सबसे खूबसूरत होते हैं।