Revelation: राधिका-अनंत अंबानी की शादी में आने के लिए सितारों को मिली थी मोटी रकम? अनन्या पांडे ने बताई सच्चाई

Ananya Panday talks About Ambani Wedding
X
Ananya Panday
Ananya Panday: अफवाहें हैं कि अनंत अंबानी की वेडिंग में शामिल होने के लिए सेलेब्स को पैसे मिले थे। अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस हाई-प्रोफाइल शादी के बारे में कुछ खुलासे किए हैं।

Ananya Panday talks about Ambani Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के हल्दी, मेहंदी, संगीत फंक्शन से लेकर बारात तक सेलेब्स को जमकर नाचते और परफॉर्म करते देखा गया था। इस बीच ऐसी अफवाहें फैली थीं कि इस हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल होने के लिए सेलेब्स को मोटी रकम (Money) दी गई थी। इस मामले पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है। अनन्या को शादी में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ डांस करते स्पॉट किया गया था।

इसमें कोई दोराय नहीं कि भारत और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी 2024 की सबसे बड़ी शादी रही। अनंत ने राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को मुंबई में शादी रचाई थी, जिसमें देश-दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस समारोह में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला था।

अनन्या पांडे ने अंबानी वेडिंग की बताई सच्चाई
मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अनन्या पांडे ने अंबानी वेडिंग के बारे में बात की है। उन्होंने अंबानी वेडिंग अटेंड करने के लिए सेलेब्स को पैसे मिलने वाली बात को गलत ठहराया और कहा कि वे सब उनकी शादी को दिल से सेलिब्रेट कर रहे थे।

Ananya Dance

शादी में अनन्या पांडे को जमकर थिरकते देखा गया था, इसपर एक्ट्रेस ने कहा- "वे लोग मेरे दोस्त हैं। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। मैंने उनकी शादी में जमकर इसलिए डांस किया क्योंकि मैं अपने दोस्तों की शादी अटेंड कर रही थी, और जाहिर है दोस्तों की शादी में मैं पूरे दिल से डांस करूंगी। मैं उनके प्यार को सेलिब्रेट कर रही थी जो मुझे पसंद है।"

ये भी पढ़ें- मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी: शूटरों ने की होटल की रेकी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शुरू की जांच

अंबानी फैमिली पर की बात
अनन्या ने अंबानी वेडिंग की मेजबानी के बारे में कहा- "उन्होंने शादी के दौरान इस बात का बेहद ध्यान रखा कि जो भी मेहमान आए उनका तहेदिल से स्वागत हो। चाहे कितने भी फंक्शन हों, पूरी फैमिली सभी मेहमानों का बहुत अच्छी तरीके से स्वागत करते हैं। यही गर्मजोशी मेहमानों को पर्सनली काफी अच्छा फील कराता है।"

अनंत-राधिका की शादी की रही धूम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे जिसका आयोजन मुंबई के वर्ल्ड जियो सेंटर में हुआ था। शादी के हर फंक्शन में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। बारात में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, जान्हवी कपूर समेत सभी सितारों ने मकर डांस किया था जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story