Logo
दिवंगत अभिनेता व फिल्ममेकर सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म दिवंगत सतीश कौशिक आखिर बार अभिनय करते नजर आएंगे। उनके जिगरी दोस्त अनिल कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए दिवंगत एक्टर को याद किया है।

Anil Kapoor on Late Satish Kaushik: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता व फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की आखिरी फिल्म ‘कागज 2' का ट्रेलर  (Kaagaz 2 Trailer)  रिलीज हो गया है। बीते दिन शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। ये फिल्म 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं दिवंगत सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त व एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी 'कागज 2' का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने बेस्ट फ्रेंड को याद किया है।

इस फिल्म में आखिरी बार नजर आएंगे सतीश कौशिक
'कागज 2' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक आखिरी बार नजर आएंगे। उनके जिगरी दोस्त अनिल कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर कर उन्हें याद किया है। सतीश कौशिक और अनिल कपूर करीबी दोस्त थे। दोनों अक्सर एकसाथ वक्त बिताया करते थे। वहीं सतीश कौशिक के निधन के बाद 'कागज 2' उनकी आखिरी फिल्म है जिसमें दर्शक उन्हें एक्टिंग करते आखिरी बार देख पाएंगे। 

इमोशनल हुए अनिल कपूर
दिवंगत एक्टर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उनके दोस्त अनिल भी काफी इमोशनल हो गए। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त को याद किया और इमोशनल होकर दिल छू लेने वाले नोट में लिखा, "यह फिल्म बेहद खास है... मेरे प्यारे दोस्त की आखिरी फिल्म... मैं उन्हें आखिरी बार परफॉर्म करते हुए देखकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।" उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा- "ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन हैं। 'कागज़ 2', 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

जिगरी दोस्त थे अनिल-सतीश और अनुपम खेर 
अनिल कपूर, सतीश कौशिक और अनुपम खेर की यारी तो दुनिया के सामने जाहिर है। तीनों एक दूसरे के करीबी दोस्त थे, लेकिन बीते साल सतीश कौशिक के निधन के बाद से इन तीन दोस्तों की तिकड़ी टूट गई। सतीश कौशिक का 9 मार्च, 2023 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन थी। तो वहीं अनिल और अनुपम खेर को अपने दोस्त को खोने के गम में रोते हुए देखा गया था। 

jindal steel jindal logo
5379487