Ankit Gupta Priyanka Breakup: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी टीवी के चर्चित कपल और फैंस के फेवरेट रहे हैं। लेकिन दोनों के बीच अब दूरियां आ गई हैं। हाल ही में अंकित और प्रियंका के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं और दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ काम करने से भी किनारा कर लिया है। ब्रेकअप के बाद अंकित गुप्ता ने अपकमिंग शो 'तेरे हो जाएं हम' छोड़ दिया है। इस शो में उनकी जोड़ी प्रियंका चाहर चौधरी के साथ देखी जाने वाली थी।
अंकित के शो छोड़ने से ब्रेकअप को मिली हवा
'तेरे हो जाएं हम' शो का निर्देशन-प्रोडक्शन मशहूर टीवी कलाकार रवि दुबे और सरगुन मेहता कर रहे हैं। इसी बीच ब्रेकअप की अफवाहों को हवा देते हुए अंकित ने शो छोड़ने की बात कही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "हां, मैं रवि-सरगुन के साथ प्रोजेक्ट से पीछे हट गया हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी उस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो पाऊंगा। शायद मुझे खुदपर ध्यान देने और रिचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए। शायद इसीलिए मैं इस साल खतरों के खिलाड़ी भी नहीं करूंगा। अपने लिए समय निकाल रहा हूं, इसलिए मैं फिलहाल काम के बारे में नहीं सोच रहा हूं।"

ये भी पढ़ें- Breakup: प्रियंका चौधरी से ब्रेकअप रूमर्स पर पहली बार बोले अंकित गुप्ता; एक-दूसरे को Instagram से कर चुके अनफॉलो
प्रियंका संग नजर आने वाले थे अंकित गुप्ता
बता दें कि रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल 'ड्रीमियाता ड्रामा' लॉन्च किया है। पिछले साल दिसंबर में, उन्होंने घोषणा की थी कि 'उड़ारियां' के बाद, अंकित और प्रियंका उनके शो 'तेरे हो जाएं हम' में लीड के रूप में फिर से नजर आएंगे, जिससे फैंस एक्साइटेड हो उठे थे। 'उडारियां' में अंकित-प्रियंका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और दर्शक इस रोमांटिक जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि प्रियंका की जोड़ी किसी नए को-स्टार के साथ बनेगी क्योंकि अंकित इस शो को छोड़ चुके हैं।