Logo
Ankita Lokhande: टीवी की पॉपुलर बहु अंकिता लोखंडे इन दिनों बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अब संदीप सिंह के अपकमिंग वेब शो 'आम्रपाली' में भूमिका निभाने वाली हैं। जिसका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है।

Ankita Lokhande: टीवी की पॉपुलर बहु अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक्ट्रेस बीते महीनें अपनी रिलीज हुई फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में अपने किरदार को लेकर खूब तारीफें बटोर रही हैं। वहीं हाल ही में वह अपने पति विक्की जैन के संग 'ला पिला दे शराब' सॉन्ग में नजर आई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अब संदीप सिंह के वेब शो में अपना जलवा दिखाने जा रही हैं। 

आम्रपाली का फर्स्ट लुक आया सामने
दरअसल, एक्ट्रेस के वेब शो का एक पोस्टर लॉन्च किया गया है। जिसमें अंकित लोखंडे का फर्स्ट लुक समाने आया है। इसमें वह आम्रपाली की भूमिका में नजर आने वाली हैं और ये जानकारी निर्देशक संदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर फैंस को इस शो के बार में जानकारी दी हैं।  

पोस्ट शेयर संदीप सिंह ने लिखा कैप्शन
वहीं निर्देशक संदीप सिंह ने एक्ट्रेस के इस प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन दिया, " कि हम अंकिता लोखंडे को आम्रपाली के तौर पर पेश कर रहे हैं, जो कि शक्ति और अनुग्रह का प्रतीक है। ये सीरीज एक वैश्या की अनकही गाथा पर प्रकाश डालती है, जिसका सफर भावनाओं और चुनौतियों से भरपूर रहा है।" हलांकि, अंकिता के लुक को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। 
 

फैंस दे रहे हैं बधाईयां 
आपको बता दें, इस वेबसीरिज को संदीप सिंह द्वारा प्रोड्यूसर कर रहे हैं। वहीं 'आम्रपाली' के जरिए मशहूर सिंगर इस्माइल दरबार भी अपना कमबैक कर रहे हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर फैंस खूब सराहना कर रहे हैं और भर-भर कर बधाईयां दे रहे हैं।

एक्ट्रेस के वेब शो की कहानी
वहीं इस वेब शो की बात करें, तो इसका नाम इस शो का नाम 'आम्रपाली' है और ये  शो आम्रपाली पर बेस्ड है जिसे वैशाली की नगर को वधू बना दिया गया। इस सीरीज में आम्रपाली के शाही नगरवधू  से बौद्ध नन बनने तक की यात्रा को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही इस यात्रा में आम्रपाली को कैसा महसूस हुआ, उसका एक्सपीरियंस और इमोशन्स दिखाएं जाएंगे। 

jindal steel jindal logo
5379487