Tumko Meri Kasam Review: अनुपमा खेर और अदा शर्मा की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'तुमको मेरी कसम' रिलीज़, जानें रिव्यू

Tumko Meri Kasam Review: अनुपमा खेर और अदा शर्मा की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को देखकर दर्शकों ने क्या कहा, आइए जानते हैं।;

By :  Desk
Update:2025-03-21 15:02 IST
तुमको मेरी कसम रिव्यूanupam kher, adah sharma, Esha Deol film Tumko Meri Kasam release, know review
  • whatsapp icon

Tumko Meri Kasam Review: अभिनेता अनुपम खेर की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'तुमको मेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार, 21 मार्च को रिलीज़ हुई। यह फिल्म आईवीएफ तकनीक के विशेषज्ञ अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है, जिसमें अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Full View

यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जो प्यार, संघर्ष और धोखे से भरपूर है। फिल्म में ईशा देओल एक दमदार वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं, इश्वाक सिंह डॉक्टर अजय मुर्डिया के युवा किरदार में नजर आ रहे हैं।

फिल्म देख क्या बोले दर्शक
फिल्म के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। एक्स पर एक यूजर ने फिल्म को भावनात्मक अनुभव बताते हुए लिखा कि यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है। जीत की ऊंचाइयों से लेकर दिल टूटने के उतार-चढ़ाव तक, यह फिल्म आपको डॉ. अजय मुर्डिया के सफर की हर धड़कन का एहसास कराएगी।

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ फ़िल्में बड़े पर्दे के लिए बनाई जाती हैं और 'तुमको मेरी कसम' उनमें से एक है। तो वहीं, अन्य यूजर्स ने फिल्म के म्यूजिक को भावपूर्ण और सरल बताया।

ये भी पढ़ें- L2 Empuraan: मोहनलाल की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से मचाया तहलका, रिलीज़ से पहले ही कर डाली करोड़ों की कमाई

Similar News