Anupama Spoiler: अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान! मोटी बा की नई साजिश करेगी प्रेम और राही की खुशियां बर्बाद

Anupama Spoiler: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जहां दोनों परिवार प्रेम और राही की पहली होली का जश्न मनाएंगे, वहीं अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आने जा रहा है।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम और राही की शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अपकमिंग एपिसोड में सबको होली का जश्न मनाते दिखाया जाएगा। लेकिन इसी बीच शो में जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ दोनों परिवार होली के रंगों में रंगे होंगे, तो दूसरी तरफ अनुपमा की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि शादी के बाद राही की पहली रसोई की रस्म होती है, जहां राही मोटी बा से चोरी-छिपे ईयरबड लगाकर अनुपमा और प्रेम की मदद से पूरे परिवार के लिए खाना तैयार करती है। वहीं कोठारी परिवार राही के बनाए खाने की खूब तारीफ करता है।

वसुंधरा कोठारी चलेगी नई चाल
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि खाने के समय प्रेम के मुंबई जाने की बात छिड़ जाती है कि प्रेम को इंस्टीट्यूट से एडमिशन का लेटर आना था। लेकिन मोटी बा तो पहले ही लेटर को जला चुकी होती है। जब प्रेम के चाचा इंस्टीट्यूट में कॉल करने की सलाह देते हैं, तो मोटी बा घबरा जाती है और बात टालते हुए होली का जिक्र कर देती है। वहीं मोटी बा राही को पगफेरे की रस्म के लिए शाह हाउस जाने के लिए बोलती है।

अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा खाने का ऑर्डर देने थाने जाती है, जहां उसकी मुलाकात एक शख्स से होती है। जिसे देख अनुपमा हैरान रह जाती है। वहीं, वह शख्स भी अनुपमा को देखकर जोर से चिल्लाने लगता है और कहता है कि वह निर्दोष है, उसने हत्या नहीं की। उस शख्स का यह बर्ताव देखकर अनुपमा डर जाती है।

दूसरी तरफ प्रेम राही को यूनिवर्सिटी से आए मैसेज के बारे में बताता है, जिसमें लिखा होता है कि यूनिवर्सिटी प्रेम के घर पर पहले ही लेटर भेज चुकी है। यह सुनकर राही हैरान रह जाती है। वहीं प्रेम भी इस बात से काफी परेशान हो जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story