Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में राही और प्रेम की शादी की रस्में धूम-धाम से चल रही हैं। वहीं शादी के हर फंक्शन में कोई न कोई तमाशा भी देखने को मिल रहा है। अब हल्दी सेरेमनी में राही के लहंगे को लेकर तगड़ा बवाल खड़ा होने वाला है। वहीं अनुपमा की ज़िंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होने जा रही है, जो अनुपमा की ज़िंदगी में तूफान लाकर रख देगा।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बैचलर पार्टी में अनुपमा के डांस को लेकर तगड़ा बवाल मच जाता है। वहीं पराग भी गुस्से में अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाता है। दूसरी तरफ प्रेम सबके सामने एक बार फिर शादी के बाद राही के साथ अपने अलग घर में शिफ्ट होने की बात करता है, जिसके बाद कोठारी परिवार दुखी हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Aashram 3 part 2 Release: भस्मासुर बनकर बॉबी देओल से बदला लेगी पहलवान, पार्ट 2 की रिलीज़ ने MX Player पर मचाया धमाल
राही के लहंगे पर होगा हंगामा
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में राही और प्रेम की हल्दी सेरेमनी की रस्म दिखाई जाएगी, जिसमें राही के लहंगे को लेकर खूब ड्रामा होगा। दरअसल हल्दी सेरेमनी के लिए परी, राही के लिए स्पेशल ड्रेस तैयार करती है, जो राही को बहुत पसंद आती है। वहीं दूसरी तरफ कोठारी परिवार भी राही के लिए डिजाइनर लहंगा तैयार करवाता है।
राही को देख भड़क जाएगी मोटी बा
लहंगा देखकर प्रेम कहता है कि "लहंगा कोठारी परिवार की पसंद का हो सकता है, लेकिन घर हमारा अपना होगा।" वहीं जब राही कोठारी परिवार के भेजे गए लहंगे को पहनने से साफ मना कर देती है और परी के बनाई ड्रेस को पहन लेती है, तो राही की इस बात पर कोठारी परिवार बहुत नाराज होता है। वहीं मोटी बा राही को देखकर आगबबूला हो जाती है, जिसके बाद शो में खूब हंगामा देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: राही के पीठ पीछे माही संग रंगरलियां मनाएगा प्रेम, हल्दी की रस्म में होगा तगड़ा ड्रामा
हल्दी सेरेमनी में पराग, राही के साथ एक स्पेशल रस्म निभाता है, जिसे देख राही बहुत खुश हो जाती है। वहीं राही समझदारी और अपने व्यवहार से कोठारी परिवार का दिल जीत लेगी, जिसके बाद कोठारी परिवार बहुत खुश होने वाला है।
अनुपमा की ज़िंदगी में आएगा तूफान
हल्दी की रस्म के बीच अनुपमा की मुलाकात एक आदमी से होने वाली है, जिसके बाद अनुपमा की ज़िंदगी पूरी तरह बदलने वाली है। अनुपमा उस आदमी से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वो बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है। अनुपमा उस आदमी के बारे में सोचकर डर जाती है।