Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मोहित की कोठारी परिवार में एंट्री हो चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा राघव की जान बचाकर उसे शाह हाउस ले आती है। जिस पर लीला अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाती है। वहीं आने वाले एपिसोड में कोठारी परिवार का सामना राघव से होने वाला है, जिसे देख उनके होश उड़ जाएंगे।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि राघव को लोग मारने की कोशिश करते हैं, जिसे अनुपमा बचा लेती है। लेकिन लीला बिल्कुल भी खुश नहीं होती है और अनुपमा को खरी-खोटी सुनाती है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही मोहित को कोठारी परिवार में ले आते हैं और प्रेम मोहित को अपना भाई बताता है, जिसे सुन मोहित चौंक जाता है।
मोटी बा की बिगड़ेगी तबियत
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही मोटी बा और पराग को सेंट्रल जेल के फंग्शन की फोटो दिखाती है। राही मोटी बा से कहती है कि इसमें राघव भी होता है, जिसे देख मोटी बा और पराग के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। जिसके बाद मोटी की तबियत खराब हो जाती है।
जिसके बाद पराग और ख्याती मोटी बा को वहां से ले जाते हैं। वहीं राही सोच में पड़ जाती है कि आखिर इन तस्वीरों में ऐसा क्या है, जिन्हें देख मोटी बा की ऐसी हालत हो गई।
ये भी पढे़ं- Watch: सालों बाद मिलीं शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन, गले लगाकर की बातें; अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं दोनों
अनुपमा के घर कदम रखेगा राघव
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार अनुपमा के घर आता है, जहां दोनों परिवार मिलकर पूजा करते हैं। वहीं आरती सुनकर राघव परेशान हो जाता है और दौड़कर अनुपमा के घर आता है। जैसे ही अनुपमा राघव को दरवाजे पर खड़ा देखती है, तो वह हैरान रह जाती है। अब देखना यह है कि कोठारी परिवार का राघव को देखकर क्या रिएक्शन आता है।