Anupama Spoiler: प्रेम के शादी के ऑफर को ठुकरा देगी राही, सबके सामने खत्म कर देगा रिश्ता

Anupama Spoiler: अनुपमा के आगामी एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है। जहां राही प्रेम के शादी के ऑफर को ठुकरा देगी, जिससे गुस्से में प्रेम राही से रिश्ता खत्म कर देगा।;

By :  Desk
Update: 2025-03-03 06:12 GMT
Anupama Spoiler 3 february: Prem will end relationship with Rahi in front of everyone
प्रेम राही के साथ खत्म कर देगा रिश्ता
  • whatsapp icon

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अब प्रेम और राही की शादी टूट चुकी है, जिसको लेकर दोनों परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं प्रेम किसी भी कीमत पर राही से शादी करना चाहता है, जिसके लिए वह राही को मंदिर लेकर जाएगा। जहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम और राही की शादी टूटने के बाद दोनों परिवार के लोग काफी उदास दिखाई दे रहे हैं। वहीं, प्रेम राही से शादी करने के लिए कोई भी हद पार करने को तैयार है। प्रेम राही से चोरी-छिपे शादी करने की प्लेनिंग करता है और राही को मिलने के लिए मदिर बुलाता है। जिसके बाद प्रेम, राही को सिंदूर और मंगलसूत्र दिखाकर शादी के लिए कहता है।

राही ने शादी के लिए किया इनकार
लेकिन प्रेम से मना कर देती है। वह प्रेम से कहती है कि परिवार की मर्जी होगी तभी हम शादी करेंगे। अगर परिवार नहीं चाहेगा तो नहीं करेंगे। जिसके बाद प्रेम राही पर गुस्से से भड़क जाता है। लेकिन तभी उसकी नजर शाह और कोठारी परिवार पर जाती है, जो बहुत देर से खड़े उनकी बातें सुन रहे थे।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: अनुपमा की ज़िंदगी में आएगा तूफान! टूट जाएगी प्रेम और राही की शादी, जानें ये नया शख्स कौन है?

जिसके बाद प्रेम कोठारी परिवार पर गुस्सा उतारते हुए कहता है कि आप आइए-आइए, आप लोगों की ही कमी थी, बहुत सही वक्त पर आए हैं आप। इसके बाद परिवार को बधाई देकर कहता है कि जो आप चाहते थे, वह हो गया। जिसके बाद प्रेम राही से रिश्ता खत्म करके वहां से चला जाता है।

कोठारी परिवार कराएगा प्रेम-राही की शादी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार राही और प्रेम की शादी के लिए मान जाता है। जिसके बाद राही और प्रेम बहुत खुश हो जाते हैं। वहीं प्रेम मोटी बा के पास बैठकर बात करता है। प्रेम मोटी बा से कहता है कि जैसा आपके लिए मेरी खुशी सबसे पहले है, वैसे ही मेरे लिए राही की खुशी सबसे पहले है। लेकिन मोटी बा प्रेम की इस बात से बिल्कुल खुश नहीं होती और मन ही मन कहती है कि न हमें वह लड़की पसंद है और न उसकी मां।

Similar News