Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इस हफ्ते हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। प्रेम और राही की शादी में एक और बड़ी रुकावट आने वाली है। लेकिन यह रुकावट कोठारी परिवार की वजह से नहीं, बल्कि खुद प्रेम की जिद की वजह से आएगी। दरअसल, प्रेम राही से मिलने की जिद करेगा, जिससे उसके सामने ही राही का खतरनाक एक्सीडेंट हो जाएगा।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कोठारी परिवार प्रेम और राही की शादी तोड़ने के बाद अचानक अपना फैसला बदल देता है और शादी के लिए मान जाता है, जिससे राही और प्रेम बेहद खुश हो जाते हैं। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है। क्योंकि कहानी में एक जबरदस्त मोड़ आने वाला है, जिसके बाद सब कुछ बदल कर रख जाएगा।

ये भी पढ़ें- Anupamaa: सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच बनी हुई है तकरार? 'अनुपमा' एक्टर ने बताया कैसा है दोनों के बीच रिश्ता

प्रेम की जिद के आगे झुका कोठारी परिवार
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कोठारी परिवार, प्रेम और राही की शादी के लिए आखिरकार राजी हो जाता है। अनुपमा यह खुशखबरी राही को देती है, जिससे वह बहुत खुश हो जाती है और दोनों परिवार में शादी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। वहीं राही और प्रेम एक-दूसरे से सॉरी कहते हैं और अपनी गलतफहमियों को दूर करते हैं।

प्रेम के सामने होगा राही का एक्सीडेंट
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही प्रेम से मिलने अपने घर से बाहर आती है। लेकिन इसी दौरान एक भयंकर हादसा हो जाएगा, जिससे पूरे परिवार में हलचल मच जाएगी। दरअसल, राही और प्रेम एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। तभी प्रेम अपनी बाहों को फैला कर राही को अपने पास आने के लिए कहेगा। राही जैसे ही प्रेम की तरफ अपने कदम बढ़ाती है, तभी एक ट्रक उसे टक्कर मार देगा।