Anupama Spoiler: पराग और ख्याति सजाएंगे प्रेम के सर पर सेहरा, बेटे को दुल्हा बनता देख होंगे भावुक; राही बनेगी दुल्हन

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में दर्शक लंबे समय से प्रेम और राही की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार फाइनली खत्म होने जा रहा है। शो के आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही को सात फेरे लेते दिखाया जाएगा। वहीं, पराग और ख्याति प्रेम के सिर पर सेहरा बांधते हुए भावुक हो जाएंगे।
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम राही से मिलने की जिद करता है, जिससे राही चोरी-छिपे घर से बाहर प्रेम से मिलने जाती है। जहां राही ट्रक से एक्सीडेंट होने से बाल-बाल बचती है। जिसके बाद प्रेम और राही काफी डर जाते हैं और शाह हाउस आ जाते हैं। जहां राही के गायब होने पर पूरा परिवार पहले से ही परेशान होता है।
ये भी पढ़ें- Monalisa New Video: मोनालिसा ने डांस मूव से स्टेज पर लगाई आग, यूजर्स हुए दीवाने
प्रेम-राही पर गुस्सा होगी अनुपमा
प्रेम और राही को एक साथ आता देख अनुपमा उन पर खूब गुस्सा करती है। शादी से एक रात पहले मिलने पर भी खूब सुनाती है। वहीं बापू जी भी इस बात पर बहुत गुस्सा होते हैं। अनुपमा दोनों पर गुस्सा करते हुए भावुक होकर रोने लगती है। वहीं पराग बिजनेस की टेंशन में डूबा होता है, जिसे मोटी बा राही को बिजनेस में शामिल करने की सलाह देती है। जिस पर पराग मान जाएगा।
प्रेम के सिर पर सेहरा बांधेगा पराग
आने वाले एपिसोड में प्रेम और पराग के बीच खास पल देखने को मिलेंगे। जहां पराग को प्रेम के सिर पर सेहरा बांधते हुए दिखाया जाएगा। ख्याति भी प्रेम की आरती उतारेगी। बेटे को दुल्हा बना देखकर दोनों भावुक हो जाएंगे। वहीं प्रेम शादी के कपड़ों में तैयार होकर पराग और ख्याति के पैर छुएगा, जिसे देख पराग फिर से भावुक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में आएगा नया तूफान! शादी से पहले राही का होगा भयंकर एक्सीडेंट, देखता रह जाएगा प्रेम
अनुपमा करेगी बेटी को तैयार
उधर अनुपमा अपनी बेटी राही को शादी के लिए तैयार करती दिखाई देगी। अनुपमा अपने हाथों से राही को चूड़ियां पहनाएगी। राही को दुल्हन के रूप में देखकर अनुपमा भावुक हो जाएगी और राही को दुनिया की सबसे प्यारी दुल्हन बताएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS