Anupama Spoiler: पाखी को खरी-खोटी सुनाएगी अनुपमा, ख्याति की सच्चाई जानकर दंग रह जाएगा प्रेम

Anupama Spoiler: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में तगड़ा ड्रामा होने वाला है। जहां ख्याति की सच्चाई जानकर राही और प्रेम को बड़ा झटका लगने वाला है।;

By :  Desk
Update: 2025-04-08 05:58 GMT
Anupama Spoiler 8 april 2025: Prem will be shocked to know truth about Khyaati and Mohit
प्रेम के सामने आई ख्याति की सच्चाई
  • whatsapp icon

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में मोहित की एंट्री ने पूरे कोठारी परिवार को हिला कर रख दिया है। लेकिन अब मोहित का असली चेहरा प्रेम और राही के सामने आ चुका है और जल्द ही पूरे कोठारी परिवार के सामने आने वाला है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा पाखी को सबके सामने खूब खरी-खोटी सुनाने वाली है।

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पाखी ईशानी को ढूंढने निकल जाती है और कहती है कि आज तो मैं पता लगा कर ही रहूंगी कि ईशानी रोज मुझसे झूठ बोलकर किससे मिलने जाती है। तभी पाखी ईशानी और उसके बॉयफ्रेंड को रंगे हाथ पकड़ लेती है और सड़क पर खूब तमाशा करती है। इसके बाद पाखी ईशानी को घर ले आती है।

अनुपमा और पाखी के बीच तना-तनी
इसके बाद अनुपमा पाखी की इस हरकत पर उसे खूब खरी-खोटी सुनाती है। लेकिन पाखी पर अनुपमा की बातों का कोई असर नहीं होता और वो सबके सामने ईशानी और राजा की शादी का ऐलान करती है, जिसे सुन सब हैरान रह जाते हैं। इसके बाद शो में तगड़ा ड्रामा देखने को मिलता है।

ये भी पढे़ं- Anupama Spoiler: ख्याति को उसके असली बेटे से मिलवाएगी राही, सबके सामने अपनी मां को धक्का देगा मोहित

प्रेम के सामने आई ख्याति की सच्चाई
शो में दिखाया जाता है कि ख्याति के पास उसके भाई का फोन आता है, जिसके बाद वह काफी घबरा जाती है। वह पराग से कहती है कि भैया मुझसे मिलना चाहते हैं, मैं उनसे मिलकर आती हूं और वहां से चली जाती है। लेकिन राही को कुछ ठीक नहीं लगता और वह प्रेम को लेकर ख्याति का पीछा करने निकल जाती है और ख्याति और उसके भाई की बात सुन लेती है। जिसके बाद प्रेम गाड़ी में बैठकर खूब रोता है।

दरअसल, प्रेम को पता चल जाता है कि ख्याति ने प्रेम और प्रार्थना के लिए अपने बेटे को खुद से अलग कर दिया था ताकि प्रेम और प्रार्थना को कभी मां की कमी महसूस न हो।

राही और मोहित तो एक कराएगी राही  
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही ख्याति को एक मंदिर में लेकर जाती है और वहां उसे उसके बेटे मोहित से मिलवाती है। राही ख्याति से मोहित को गले लगाने के लिए कहती है, जिसके बाद ख्याति खुशी से रोने लगती है और मोहित को गले लगाने के लिए आगे बढ़ती है, लेकिन मोहित उसे धक्का दे देता है। इसके बाद अनुपमा मोहित से अपनी मां की बात सुनने के लिए कहती है।  

ये भी पढ़ें- Radhika Merchant Blue Suit: पति अनंत अंबानी के साथ 170 किलोमीटर की पदयात्रा, देखिए राधिका मरर्चेंट का खूबसूरत नीला सूट

वहीं दूसरी तरफ पराग को पता चल जाता है कि प्रेम ने मोहित के खिलाफ केस वापस ले लिया है, जिसके बाद पराग को समझ नहीं आता कि आखिर ये सब क्या चल रहा है और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वहीं मोटी बा भी यह सुनकर काफी परेशान होती है।

Similar News