Anupama Spoiler: सच्चाई जान ख्याती को घर के अंदर आने से रोकेगा पराग, अनुपमा और राही देंगी साथ

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां प्रेम और राही को पता चल चुका है कि मोहित ख्याती का बेटा है। वहीं अब ख्याती भी ये बात जान चुकी है कि मोहित ही उसका असली बेटा आर्यन है। जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगती है। लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब कोठारी परिवार को ये बात पता चलेगी।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि ख्याती अपने कमरे में रोती है, तभी वहां पराग आ जाता है और ख्याती को रोता देख वो परेशान हो जाता है और रोने की वजह पूछता है, लेकिन ख्याती पराग से झूठ बोल देती है कि वो टेबल से टकरा गई और उसे पैर में चोट लग गई।
वहीं दूसरी तरफ राघव अनुपमा को बताता है कि वो अपने केस को रीओपन करवाने वाला है, जिसे सुन अनुपमा काफी खुश हो जाती है। राघव अनुपमा से कहता है कि वह अब कैदियों की तरह नहीं जीना चाहता है।
अनुपमा और राही देंगे ख्याती का साथ
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा ख्याती से कहती है कि थोड़ी हिम्मत करनी होगी और अपने परिवार को जाकर पूरा सच बताना होगा। जिसके बाद ख्याती अनुपमा से कहती है कि आप सच बताने में मेरा साथ देंगी, जिस पर अनुपमा और राही दोनों उसका साथ देने के लिए मान जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Trailer: रितेश देशमुख से पाई-पाई का हिसाब लेने आ रहे हैं अजय देवगन, देखें 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर
ख्याती को घर में आने से रोकेगा पराग
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और राही ख्याती को कोठारी हाउस लेकर आती हैं। जहां मोहित और कोठारी परिवार के सभी लोग पहले से ही ख्याती का इंतजार कर रहे होते हैं। ख्याती जैसे ही अपने कदम घर के अंदर बढ़ाती है, तभी पराग कहता है कि एक कदम भी अंदर मत रखना, ख्याती। जिसे सुनकर ख्याती हैरान रह जाएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS