Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है, और अब आने वाले एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। अनुपमा अपनी बेटी राही की शादी प्रेम से तय करके बेहद खुश है, लेकिन कोठारी परिवार की सोच उसे परेशान कर रही है। लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिससे राही और प्रेम की शादी पर संकट के बादल छा जाएंगा और कोठारी परिवार को पता चल जाएगा कि राही अनुपमा की बेटी नहीं है।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि पूरा परिवार ठेले पर पानीपुरी खा रहा था, जहां प्रेम और उसके भाई बादशाह और राजा भी मौजूद थे। जिन्हें पराग कोठारी देख लेता है, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आता और वह गुस्से में भड़क जाता है।
राही के अतीत का खुलेगा राज
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, राही और हसमुख मंदिर में कोठारी परिवार से मिलने पहुंचेंगे। इस दौरान राही, वसुंधरा कोठारी से हाथ जोड़कर कहेगी कि वे केवल कुंडली पर विश्वास न करें। इसके बाद अनुपमा चौंकाने वाला खुलासा करेगी और बताएगी कि राही उसकी गोद ली हुई बेटी है। उसने राही को जन्म नहीं दिया है। अनुपमा की यह बात सुनते ही कोठारी परिवार, खासकर पराग और मोटी बा, हैरान रह जाते हैं।
ये भी पढ़े- Badass Ravikumar/Loveyapa BO: 'लवयापा' पर भारी पड़ी हिमेश की 'बैडैस रविकुमार', पहले दिन कितनी की कमाई जानें
लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब मोटी बा राही को प्रेम के लिए अशुभ बता देंगी और कहेंगी कि अगर उन्हें पहले पता होता कि राही अनाथ है, तो वे कभी इस शादी को मंजूरी नहीं देतीं। वहीं, पराग कोठारी का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
प्रेम देगा राही का साथ
कोठारी परिवार के इस रवैये से राही को बहुत दुख पहुंचेगा। लेकिन प्रेम इस हालात में उसका साथ देगा। प्रेम अपने परिवार से खुलकर बहस करेगा और राही को अपने लिए परफेक्ट पार्टनर बताएगा। वहीं दूसरी तरफ मोटी बा और पराग इस रिश्ते को तोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।
अब देखना यह है कि क्या प्रेम कोठारी परिवार को मना पाएगा या राही और उसकी शादी का सपना टूट जाएगा।