Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों लव ट्रायंगल दर्शकों को पसंद आ रहा है। प्रेम, राही और माही के बीच का लव ट्रायंगल धीरे-धीरे घरवालों के सामने खुल रहा है। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच 'अनु की रसोई' में चोरों ने हमला कर घर का माहौल टेंशन मे ला दिया। अब तक आपने देखा कि अनु की रसोई में चोरों के घुसने के बाद प्रेम उनसे लड़ने के दौरान घायल हो जाता है। उधर अंश अपनी सलोनी को घर लाता है जो उसे पैसों के लिए ब्लेकमेल करती है। अब जानिए आगे क्या होगा।

घरवालों के सामने आएगा सलोनी का असली रूप
अंश के सामने सलोनी बड़ी परेशानी बनकर खड़ी है। वो उसपर पैसों के लिए दबाव बनाती है। अंश डरकर बा के कंगन सलोनी को दे देता है। उधर आधी रात को राही सलोनी के हाथ में कंगन देखती है तो उसे शक होगा। वो उसे बा के झूले से बांध देगी और अनुपमा और घरवालों के सामने सलोनी का भांडा फूटेगा। सलोनी झूठ बोलती है कि अंश ने उसके साथ जबरदस्ती की है ये सुनकर अनुपमा सलोनी को जोरदार तमाचा मारेगी। बाद में अंश खुलासा करेगा कि सलोनी उसे ब्लेकमेल कर रही है। अनुपमा उसपर पुलिस कंप्लेंट करने की धमकी देगी।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: राही और प्रेम के बीच बढ़ेगी नजदीकियां, माही के कान भरेगी पाखी; जानें आगे क्या होगा

राही और प्रेम की बड़ेंगी नजदीकियां, माही बताएगी सीक्रेट
उधर राही और प्रेम के बीच फीलिंग्स शेयर होती हैं। राही प्रेम की चोट पर मरहम लगाती है तभी उसे भी प्यार का एहसास होता है। आगे दिखाया जाएगा की पाखी माही को कहती है कि अगर वो प्रेम से प्यार करती है तो वो जाकर उसे इजहार करे। प्रीकैप की मानें तो आगे कहानी में दिखाया जाएगा कि माही अनुपमा के सामने बताती है कि वह प्रेम से प्यार करती है। ये सुन अनुपमा हैरान हो जाएगा।

उधर राही और प्रेम के वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट के लिए जाते हैं जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रेम बातों ही बातों में राही के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा। अब एक ओर माही ने अनुपमा को प्रेम के लिए प्यार का खुलासा किया है। वहीं प्रेम और राही के प्रपोज करता है। इसी लव ट्रायंगल में आगे धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।