Logo
Anupama Spoiler: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में ढेर सारा इमोशनल ड्रामा और शॉकिंग ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या धमाका होने वाला है।

Anupama Spoiler: टेलीविजन के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल के फैंस के लिए आने वाले एपिसोड पूरे झटकों और इमोशन्स से भरे होने वाले हैं। शो में अब तक आपने देखा कि राही और प्रेम की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन प्रेम को एक ऐसी सच्चाई का पता चलने वाला है, जिससे उसकी दुनिया ही हिल जाएगी।

शो की कहानी में सबसे बड़ा खुलासा तब होगा जब मोटी बा की असली सच्चाई सामने आएगी। आने वाले एपिसोड की शुरुआत पराग कोठारी के तानों से होगी, जिसमें वह प्रेम को ताने मारेगा। लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब मिट्टी का पॉट गिरेगा। इसके बाद कुछ ऐसा होगा जो प्रेम को झकझोर कर रख देगा।

ये भी पढ़े- Sanam Teri Kasam BO day 3: री-रिलीज पर 'सनम तेरी कसम' ने मचाई धूम, नई फिल्मों के छुड़ाए पसीने

वह जब मोटी बा के कमरे में जाएगा, तो वहां पराग और वसुंधरा की गुप्त बातें सुन लेगा। इन बातों को सुनते ही प्रेम के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी और उसका पूरा अतीत उसकी आंखों के सामने आ जाएगा।

प्रेम छोड़ देगा कोठारी मेंशन
सच्चाई सामने आते ही प्रेम का सब पर से भरोसा उठ जाएगा। वह अपने आप को गिल्ट में धकेल देगा और खुद को कोसने लगेगा। लेकिन इस बार वह चुप नहीं रहेगा। प्रेम अब राही को अपने साथ एक नए घर में रहने के लिए कहेगा। वह उसे नया घर दिखाएगा और कहेगा कि अब वह कोठारी मेंशन में नहीं रहेगा। प्रेम का यह फैसला सुनकर राही भी हैरान रह जाएगी, लेकिन प्रेम उसे सारी सच्चाई बता देगा।

क्या राही देगी प्रेम का साथ?  
अनुपमा सीरियम में अब तक पराग कोठारी अपनी असलियत छुपा रहा था लेकिन अब उसका काला सच सबके सामने आ जाएगा। वहीं प्रेम अपने दर्द को छुपा नहीं पाएगा और राही के सामने फफक-फफक कर रोने लगेगा। वह राही को बताएगा कि पराग कोठारी ने उसकी मां को कैसे धोखा दिया था, जिससे उसकी मां डिप्रेशन में चली गईं और फिर उन्होंने सुसाइड कर लिया।

ये भी पढ़े- India's Got Latent: रणवीर अलाहाबादिया के विवादित वीडियो को YouTube से हटाया गया; NHRC ने लिया था एक्शन

राही को यह सब बताते हुए प्रेम पूरी तरह टूट जाएगा। वहीं राही भी प्रेम को इस हालत में देख भावुक हो जाएगी। अब देखना यह है कि राही प्रेम का साख देगी या नहीं। 

5379487