Anupama Upcoming Twist: इन दिनों टीवी सीरियल अनुपमा में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसका दर्शक भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अब कोठारी परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां प्रेम और राही की शादी को लेकर बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और राही अपने पूरे परिवार के साथ कोठारी परिवार के घर पर खाने पर जाते हैं और जहां मोटी बा राही से श्रीनाथ जी की आरती करवाती हैं। लेकिन आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा दिखने को मिलेगा। जिसमें प्रेम से बेइंतहा प्यार करने के बावजूद राही शादी से इनकार कर देगी, जिसे देख कोठारी परिवार हैरान रह जाएगा।
मोटी बा सुनाएंगी राही को खरी-खोटी
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही मोटी बा से बोलती है कि मैं शादी के पहले कुछ करना चाहती हूं, मैंने अपनी मम्मी से सीखा है कि फैमिली चाहे कितनी भी अच्छी क्यों न हो, लेकिन औरत को इंडिपेंडेंट होना चाहिए। ये सुनकर मोटी बा भड़क हो जाएगी और राही को खरी-खोटी सुनाने लगेगीं। वहीं राही की बेइज्जती देख प्रेम भी चुप नहीं बैठेगा और मोटी बा को राही की बात समझने के लिए बोलेगा। जिसके बाद मोटी बा का गुस्सा प्रेम पर फूट पड़ेगा। वहीं मोटी बा कहती है कि आजकल शादियां टूटती ही इसलिए हैं क्योंकि औरत मर्द बनने की कोशिश कर रही है।
लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा। इसके बाद मोटी बा पूरे शाह परिवार की खूब बेइज्जती करेंगी और इसी बीच पराग कोठारी भी तलाकशुदा महिलाओं पर कटाक्ष करना शुरू कर देगा, लेकिन अनुपमा उसे करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर देगी।
ये भी पढ़े- Anupama Spoiler: क्या राही खत्म कर देगी प्रेम से रिश्ता? माही चलेगी चाल? आएगा नया ट्विस्ट
राही का गुस्सा उड़ा देगा पराग की नींद
मोटी बा की बातें सुनकर राही चुप नहीं रहती। वह सीधे जवाब देती है कि आज की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं और अपने करियर को प्राथमिकता देना चाहती हैं। यह सुनते ही पराग कोठारी का चेहरा उतर जाता है, जबकि प्रेम राही के विचारों से खुश नजर आता है। लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता! खाने के बाद कोठारी परिवार अनुपमा के परिवार को महंगे गिफ्ट देता है, जिसे अनुपमा और हसमुख शाह लेने से इनकार कर देते हैं। प्रेम भी इस फैसले के खिलाफ जाता है, लेकिन मोटी बा किसी की सुनने को तैयार नहीं होती।
राही करेगी शादी से इंकार
शो में असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब मोटी बा बिना किसी को बताए अचानक राही और प्रेम का रोका करने की कोशिश करती है। वह राही को लाल चुनरी ओढ़ाकर उसे शगुन थमा देगी। यह देखकर कोठारी और शाह परिवार हैरान रह जाएगा, लेकिन राही बिना देर किए शादी से साफ इनकार कर देगी। राही सभी के सामने साफ-साफ कह देती है कि वह पहले अपने करियर पर फोकस करना चाहती है और शादी के बारे में बाद में सोचेगी। राही की ये बात सुनकर प्रेम भी सहमत हो जाएगा, लेकिन मोटी बा आगबबूला होकर न सिर्फ राही को खरी-खोटी सुनाएगी बल्कि शाह परिवार की भी जमकर बेइज्जती करेगी।
ये भी पढ़े- Anupamaa Spoiler: राही को लग जाएगी प्रेम के नाम की मेहंदी, क्या टूटेगी माही की सगाई?
वहीं मोटी बा की बातें सुनकर अनुपमा शांत नहीं रहेगी और मुंहतोड़ जवाब देगी। आने वाले एपिसोड में यह बहस इतनी बढ़ जाएगी कि कोठारी परिवार के रिश्तों में दरार पड़ सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या राही के इस फैसले से प्रेम और उसका रिश्ता टूट जाएगा?