Logo
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपनी बेटी ईशानी से ट्रिप और उसके शूट के बारे में पूछेगी। तब ईशानी उस पर भड़क जाएगी और इधर राही कृष कुंज में नया तांडव मचाना शुरू कर देगी।

Anupama Spoiler 25 Oct: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीप के बाद नया मोड़ आ गया है। अनुपमा को अपनी बेटी मिल जाती है। लेकिन राही अनुपमा को अपनी मां मानने से इनकार कर देती है और उसे अनुज की मौत का जिम्मेदार भी बताती है। बीते एपिसोड में देखा होगा कि राही अपने आश्रम को बचाने के लिए अनुपमा से 10 लाख रुपए मांगती है और अनुपमा भी उसे दे देती है। इसके बाद राही अनुपमा के साथ वापस अहदमाबाद लौटने के लिए तैयार हो जाती है। 

मां पर भड़केगी ईशानी 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ईशानी के पास लगातार किसी का फोन आएगा। लेकिन वह कॉल नहीं उठाएगी। ईशानी को यूं परेशान देखकर उसके पास माही और परि आएंगे। उससे पूछने की कोशिश करेंगे की क्या हुआ है। लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताएगी। जिसके बाद पाखी आएगी और उससे शूट के बारे पूछेगी। हालांकि, इस पर ईशानी भड़क जाएगी और वहां से चली जाएगी। 

कृष कुंज में राही को होगा ग्रैंड वेलकम
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि परि और माही आध्या की आने की खुशी में घर सजा देंगे। इसके बाद सभी मिलकर राही का ग्रैंड वेलकम करेंगे। इस दौरान तोषू अनुपमा को बोलेगा कि आपकी प्यारी हमेशा यही लड़की रही है। ये सुनकर राही भड़क जाएगी और बोलेगी कि ये लड़की क्या होता है। मेरा एक नाम है....राही। तभी पाखी बोल पड़ेगी कि इसने घर में पैर भी नहीं रखा है और आते ही क्लेश करना शुरू कर दी। इस पर राही बोलेगी कि मैं यहां किसी की बकवास सुनने नहीं आई हूं और मैं जा रही हूं यहां। 

बा को खूब परेशान करेगी राही 
टीवी सीरियल में अनुपमा में आप आगे देखेंगे कि राही बा के झूला झलेगी। तभी उसे उतरने को बोलने लगेंगी। इस दौरान राही बोल देगी कि आपके झूले पर चढ़ी हूं, ना की आपकी छाती पर, जो आपको सांस नहीं आ रही हैं। ये सब देखकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487