Anupama Spoiler 20 September: नंदिता को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी डिंपी, होटल में मौज करेंगे तोषू-पाखी

Anupama Spoiler 20 September
X
नंदिता को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी डिंपी, होटल में मौज करेंगे तोषू-पाखी
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि डिंपी नंदिता पर घटिया इल्जाम लगाएगी। साथ ही वह उसे जोरदर थप्पड़ भी जड़ देगी। उधर तोषू और पाखी होटल पहुंच कर खूब एंजॉय करेंगे।

Anupama Spoiler 20 September: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिलता है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि तोषू और पाखी आशा भवन में रहने के लिए जाते हैं। इस दौरान दोनों काफी नुक्स निकालने लगते हैं। ये देखकर अनुपमा भड़क जाती है और दोनों को आशा भवन से धक्के मारकर बाहर निकाल देती है।

वनराज का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे तोषू-पाखी
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आशा भवन से निकाले जाने से बाद तोषू और पाखी सड़क पर भटकते रहेंगे। लेकिन फिर तोषू अपने पिता वनराज शाह का क्रेडिट कार्ड अपनी जेब से निकालेगा और फिर दोनों होटल चले जाएंगे। वहीं वहां पहुंचकर खूब मौज-मस्ती करेंगे। दूसरी तरफ, अगले दिन आशा भवन में सभी लोग मिल जुलकर एक साथ काम करेंगे और फिर साथ में सभी लोग आरती करेंगे। इसके बाद अनुज फोन पर जॉब की तलाश में लग जाएगा।

नंदिता को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी डिंपी
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि आशा भवन में सभी लोग हॉल में बैठे होंगे। तभी नंदिता का पैर फिसल जाएगा, लेकिन टीटू उसे बचा लेगा। ये सब डिंपी देख लेगी और भड़क जाएगी। फिर सीधा नंदिता को थप्पड़ जड़ देगी और उस घटिया इल्जाम लगाने लगेगी। इतना ही नहीं, वो ये तक बोल देगी कि नंदिका का जरूर कोई अफेयर रहा होगा तभी उसके पति ने भी उसे छोड़ दिया। ये सब सुनकर अनुपमा भी भड़क जाएगी और डिंपी को थप्पड़ मार देगी। इसके बाद अनुपमा डिंपी को नंदिता से माफी मांगने के लिए बोलेगी। हालांकि, डिंपी माफी नहीं मांगेगी और फिर उल्टा टीटू ही डिंपी से माफी मांग लेगा। वहीं उधर होटल में तोषू और पाखी से बिल लेने मैनेजर आएगा। तब दोनों ही उसे अपनी अकड़ दिखाने लगेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story