Anupama Spoiler 25 Nov: राही का सामान उठाकर फेंकेगा तोषू, बेटी का सरप्राइज देखकर खुश होगी अनुपमा

Anupama Today Episode
X
Anupama Spoiler
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को अनु की रसोई में हिस्सा मिलने के बाद तोषू भड़क जाएगा और राही का सारा सामान उठाकर बाहर फेंक देगा।

Anupama Spoiler 25 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि राही वापस आते ही अनुपमा के हाथ में 'अनु की रसोई' के हिस्सेदारी के पेपर थमा देती है, जिसे देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है। लेकिन अनुपमा राही के सामने कुछ शर्तें रखती हैं और उस पेपर्स पर साइन कर देती है।

राही का सामान उठाकर फेंकेगा तोषू
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को अनु की रसोई में हिस्सा मिलने के बाद तोषू भड़क जाएगा और राही का सारा सामान उठाकर बाहर फेंकने लगेगा। हालांकि, किंजल उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन वह एक नहीं सुनेगा। तभी राही आ जाएगी और अपना सामान ऐसे फेंकते देख तोषू पर भड़क जाएगी। तब तोषू उससे कहेगा कि तु चुप कर, वरना तुझे भी बाहर उठाकर फेंक दूंगा। इतने में वहां अनुपमा आ जाएगी और उसे शांत करवा देगी। साथ ही तोषू को वापस सही से सामान लगाने को बोलेगी।

ये भी पढ़े- पार्टनरशिप के पेपर्स देखकर हैरान होगी अनुपमा, राही से माफी मांगेगी पाखी, शो में आएगा ट्विस्ट

राही का सरप्राइज देखकर शाह परिवार के उड़ेंगे होश
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि राही घर के भीतर बैठकर पेन्ट और ब्रश की मदद से एक बोर्ड तैयार कर रही होगी। तभी अनुपमा और घर के बाकी सदस्य खाना खाने आएंगे। इस दौरान उन्हें पेन्ट और थिनर की खुशबू आएगी और ये खुशबू सुंघकर बा राही को सुनाने लगेंगी। इस दौरान अनुपमा भी राही को बाहर जाकर ये सब करने को बोलेगी। तभी राही कहेगी कि मैं कुछ ऐसा दिखाने वाली है जिसे देखकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। राही जब बोर्ड पलटेगी कि उस पर 'अनु और राही की रसोई' लिखा होगा। वहीं ये देखकर अनुपमा तो काफी खुश हो जाएगी। लेकिन बाकी घरवालों का मुंह बन जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story