Anupama Spoiler 28 August: आध्या के रूम में रखीं चीजों को देख इमोशनल होगी अनुपमा, शो में आएगा ट्विस्ट

Anupama Spoiler 28 August
X
आध्या के रूम में रखीं चीजों को देख इमोशनल होगी अनुपमा, शो में आएगा ट्विस्ट
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को आध्या के कमरे से एक फैमली फोटो और एक लेटर मिलेगा। जिसे देखकर वह काफी इमोशन हो जाएगी।

Anupama Spoiler 28 August: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि साइको मेघा को अनुपमा पर शक हो जाता है। जिसके बाद वह आध्या को कहीं और लेकर चली जाती है। लेकिन अनुपमा पीछे-पीछे उसके घर तक पहुंच जाती हैं और अपनी बेटी को ढूंढने लगती है।

आध्या की चीजों को देखकर इमोशनल होगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा आध्या को ढूंढते-ढूंढते उसके कमरे तक पहुंच जाएगी। उसे वहां आध्या की बहुत सारी चीजें मिलेगी। इस बीच उसे एक फैमली फोटो मिलेगी। जिसमें वो, अनुज और आध्या होंगे। साथ ही उसे एक लेटर भी मिलेगा। जिसमें आध्या ने अनुपमा और अनुज से सारी गलतियों के लिए मांफी मांगी है। ये सब देखकर अनुपमा काफी इमोशन हो जाएगी।

मेघा कृष्ण मंदिर लेकर जाएगी आध्या
वहीं दूसरी तरफ, आध्या और मेघा को उसका पति विरेन वापस लाने का फैसला लेगा। जिसके बाद तीनों घर आएंगे। इस दौरान विरेन नोटिस करेगा कि घर के दरवाजे और खिड़की खुले हैं। फिर मेघा आध्या के साथ उसके कमरे में चली जाएगी। तब अनुपमा को किसी के आने का अहसास होगा और फिर वह अलमार भी छुप जाएगी। इस बीच आध्या भी समझ जाएगी कि जरूर अनुपमा घर में कहीं है। हालांकि, इस मौके पर आध्या मेघा को किसी तरह से कृष्ण मंदिर लेकर जाने की कोशिश करेगी।।

मीनू लड़के वालों के सामने रखेगी अजीब-सी शर्त
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि मीनू को देखने के लिए लड़के वाले आएंगे। इस दौरान घर में वनराज नहीं होगा। तब तोषू घर का बड़ा बेटा बनकर लड़के वालों से मिलेगा। इस बीच मीनू शादी के लिए सीधे से तो मना नहीं करेगी। लेकिन लड़को वालों के सामने अजीब-सी शर्त जरूर रखेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story