Anupama Spoiler 9 July: बा-बापू जी की ऐसी हालत देख बिखर जाएगी अनुपमा, पैरों में गिरकर माफी मांगेगा वनराज

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज, अनुपमा और वनराज तीनों एक साथ मिलकर बा और बापूजी को ढूंढ निकालेंगे। फिर जहां पैरों में गिरकर वनराज उनसे माफी मांगेगा, तो वहीं अनुपमा उनकी हालत देखकर टूट जाएगी।

Updated On 2024-07-09 13:19:00 IST
बा-बापू जी की ऐसी हालत देख बिखर जाएगी अनुपमा, पैरों में गिरकर माफी मांगेगा वनराज

 Anupama Spoiler 9 July: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि घरवालों की बातों से परेशान होकर बा और बापू जी शाह हाउस छोड़कर चले जाते हैं। जिसके बाद अनुपमा वनराज और पाखी को जमकर सुनाती है। 

अपनी बेटी से परेशान होगा अनुज
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जब मंदिर गई होगी तब उसे वहां बा का फोन पड़ा मिलेगा। जिसके बाद वो बा और बापूजी की फोटो दिखाकर आस-पास के लोगों से पूछेगी कि क्या किसी ने उन्हें देखा है, लेकिन कोई कुछ नहीं बताएगा। इसी बीच उसे बा का छाता भी वहीं पर पड़ा मिलेगा। उधर होटल में अनुज अपनी बेटी के पागलपन से तंग आ जाएगा। क्योंकि आध्या उससे कहेगी कि पॉप्स अब हमें अमेरिका चलना चाहिए। हलांकि, अनुज अपनी बेटी को समझाएगा। तभी आध्या उस पर चिल्ला देगी। 

बा-बापू जी को एक साथ ढूंढने निकलेंगे तीनों
इस बीच उसका फोन बजेगा और कॉल पिक करते ही उसे एक शॉकिंग न्यूज मिलेगी। जिसके बाद वह सीधे शाह हाउस पहुंचेगा और वनराज शाह से फौरन साथ चलने को बोलेगा। वनराज उससे पूछेगा कि 'कहां?', तब अनुज उससे कहेगा कि ''अभी वजह मत पूछो और चुपचाप मेरे साथ चलो वरना जिंदगी भर तुम्हें पछतावा होगा।'' वहीं फिर अनुज, अनुपमा और वनराज तीनों एक साथ मिलकर बा और बापूजी को ढूंढने निकलेंगे। 

पैरों में गिरकर माफी मांगेगा वनराज
इसके साथ ही शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तीनों वृद्धा आश्रम जाएंगे और वहां बा-बापूजी को ढूंढेंगे। हलांकि, बा और बापूजी उन्हें मिल जाएंगे और फिर वनराज उनके पैरों में गिड़कर माफी मांगेगा और उनसे घर चलने को बोलेगा। वहीं अनुज और अनुपमा भी उन्हें वहां से घर जाने को बोलेंगे। 

Similar News