Anupama Spoiler 5 July: अनुपमा को वापस मिलेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी, टीटू और डिंपी करेंगे रोमांटिक डांस

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां टीटू और डिंपी अपनी सुहागरात में रोमांटिक डांस करेंगे। तो वहीं अनुपमा को सुपरस्टार शेफ के जज उसकी ट्रॉफी वापस करेंगे।

Updated On 2024-07-05 12:54:00 IST
अनुपमा को वापस मिलेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी, टीटू और डिंपी करेंगे रोमांटिक डांस

 Anupama Spoiler 5 July: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया हंगामा होता रहता है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि वनराज के बिना अनुपमा टीटू और डिंपी की शादी करवा देती है। वहीं शादी के बाद टीटू और डिंपी वनराज के पास जाते है और उससे माफी मांगते हैं। हलांकि, अनुपमा भी वनराज से बात करने की कोशिश करती है। लेकिन वनराज अपने रूम से बाहर नहीं आता है। 
 
टीटू और डिंपी करेंगे अपनी लाइफ की नई शुरुआत

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि टीटू और डिंपी अपनी लाइफ की नई शुरुआत करेंगे और दोनों की सुहागरात होगी। हलांकि, पहले टीटू काफी नर्वस होगा। लेकिन फिर वह डिंपी के साथ रोमांटिक डांस करेगा। तभी रूम में अंश आ जाएगा। जिसके बाद टीटू अंश के साथ खूब खेलने लगेगा। अगले दिन टीटू अंश को स्कूल के लिए तैयार करेगा और फिर वह सबके लिए ब्रेकफास्ट भी बनाएगा। ये देखकर सब लोग खुश हो जाएंगे। हलांकि, वनराज चिढ़कर वहां से चला जाएगा।  जिसके बाद वह अंश से कहेगा कि, ‘चलो अंश मैं तुम्हें स्कूल छोड़ देता हूं।’

अनुज को फिर से अमेरिका चलने को बोलेगी आध्या
वहीं दूसरी तरफ, अनुज और आध्या एक साथ बैठकर होटल में बैठकर ब्रेकफास्ट करेंगे। तब आध्या अनुज को फिर से अमेरिका चलने को बोलेगी जिसके बाद अनुज आध्या से कहेगा है कि वह आज ही वापसी की टिकट करवाएगा। वहीं फिर दोनों शाह हाउस चले जाएंगे। इस बीच शाह हाउस में बा, बिजी और यशदीप को मिठाई का डब्बा देंगी। इस दौरान दोनों के बीच मस्ती भरी नोक-झोंक होगी।

अनुपमा को वापस मिलेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी
तभी वहां पर सुपरस्टार शेफ के जज आएंगे और वह अनुपमा को सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी वापस करेंगे। इस मौके पर सभी लोग खूब डांस करेंगे। हलांकि, अनुपमा भी वापस ट्रॉफी पाकर काफी जोर-जोर चिल्लाने लगेगी और ये सब देखकर वनराज को जलन होगी। 

Similar News