Logo
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डॉली आध्या पर बार-बार डिंपी की मौत का आरोप लगाएगी। तब अनुपमा अपनी बेटी के लिए ढाल बनकर खड़ी रहेगी। उधर अंकुश अनज को खाई में धक्का दे देगा।

Anupama Spolier 9 Oct: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है। शो में 15 साल लीप के बाद अनुज और अनुपमा एक बार फिर अलग हो जाएंगे। इसी बीच बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि आग में जलने की वजह से डिंपी की मौत हो जाती है और डिंपी की मौत का जिम्मेदार डॉली आध्या पर लगाती है। लेकिन अनुपमा अपनी बेटी का सर्पोट करती है। 

अंश को संभालेगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी की मौत के बाद आशा भवन में मातम छा जाएगा और टीटू का रो-रोककर बूरा हाल हो जाएगा। इस बीच अंश आएगा और बार-बार पूछेगा कि क्या हुआ है। तभी पाखी चिल्ला पड़ेगी और बोलेगी कि तुम्हारी मां गॉड के पास चली गई है। ये सुनते ही अंश रो पड़ेगा और अनुपमा उसे संभालेगी। 

आध्या के लिए शाह परिवार जवाब देगी अनुपमा
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि इन सबके बीच आध्या भी डिंपी का नाम चिल्लाते हुए बाहर आएगी। तब उसे सभी लोग समझाने की कोशिश करेंगे। लेकिन वह सबको दूर कर देगी। इतना ही नहीं, वह अनुपमा को भी धक्का दे देगी। लेकिन डॉली उसे बुरी तरह पकड़ लेगी और उसे बार-बार डिंपी की मौत का आरोप लगाएगी। हालांकि, अनुपमा अपनी बेटी के लिए शाह परिवार से लड़ेगी। इस पर पाखी बोल पड़ेगी कि अगर हम लोगों इतने बड़ी गलती कि होती, तो मम्मी जेल भेजवा देती है। लेकिन इसको कुछ नहीं बोलेगी, क्योंकि ये इनकी लाडली है। 

अनुज को खाई में धक्का देगा अंकुश
इस दौरान आध्या बेहोश हो जाएगी और अनुपमा उसके लिए डॉक्टर को बुलवाएगी। इसके बाद अनुपमा बार-बार अनुज को फोन करेगी। उधर आशा भवन के बाहर टीटू अंश का ध्यान रखेगा। लेकिन जैसे ही अनुज को पता चलेगा कि आशा भवन में कुछ गलत हुआ है वह तुरंत वापस आने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर लेगा। तभी एयरपोर्ट पर उसे लगेगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है और एयरपोर्ट के बाहर उसे अंकुश मिलेगा। अंकुश दिखावे में आकर अनुज से माफी मांगेगा। लेकिन बाद में अनुज को खाई से धक्का दे देगा। 

CH Govt mp Ad
5379487