Anupama Spoiler 21 Nov: दर्द में भी खुद को हिम्मत देने की कोशिश करेगी अनुपमा, राही और माही में होगी जबरदस्त टक्कर

Anupama Spoiler 21 Nov
X
Anupama Upcoming Episode
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को बचाने की वजह से अनुपमा को काफी चोट लग जाएगी। लेकिन अनुपमा दर्द में भी खुद को हिम्मत देने की कोशिश करेगी।

Anupama Spoiler 21 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि शाह परिवार में बच्चों को लेकर एक-दूसरे से बहस छिड़ जाती है। इसके बाद सभी प्लान बनाते हैं कि अब वह फिनाले के लिए माही को सर्पोट करेंगे। जिससे सारे पैसे घर में आ जाएंगे।

दर्द में भी खुद को हिम्मत देने की कोशिश करेगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को बचाने की वजह से अनुपमा को काफी चोट लग जाएगी। जब अगले दिन फिनाले में जाने के लिए अनुपमा तैयार होने की कोशिश करेगी। तभी उसे काफी दर्द होगा। दूसरी तरफ, शाह परिवार के सभी लोग माही को फिनाले में जाने से पहले अपना आर्शीवाद देंगे। साथ ही उसे बा और बाकी लोग दही-चीनी खिलाएंगे। वहीं दूर खड़ी राही ये सब देखकर इमोशनल हो जाएगी। इस बीच उधर अनुपमा भी खुद को हिम्मत देने की कोशिश करेगी और खुद से ही बोलेगी कि बच्चों का परफॉर्मेंस देखने जाना है। क्योंकि माही को उसकी अनुड़ी चाहिए। भले ही राही को उसकी मां नहीं चाहिए। लेकिन वो मम्मी को देखकर खुश होगी और मैंने प्रेम से भी वादा किया है।

ये भी पढ़े- शाह परिवार में छिड़ेगी बहस, राही के खिलाफ बनाएंगे जबरदस्त प्लान, माही को करेंगे सर्पोट

अनुपमा के बाहर न आने से परेशान होंगे बच्चे
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि जब अनुपमा बाहर नहीं आएगी। तो सभी बच्चे परेशान हो जाएंगे और उसे बुलाने के लिए चले जाएंगे। फिर उसके रूम के बाहर से भी सब अनु मां...अनु मां चिल्लाएंगे। तभी अंदर से अनुपमा जवाब देगी कि मैं ये कॉम्पिटिशन नहीं देख पाऊंगी। तुम लोग जाओ। इसके बाद सभी लोग कॉम्पिटिशन के लिए निकल जाएंगे। तब अनुपमा अपने रूम का दरवाजा खोलेगी और खिड़की से उन लोगों को देखकर काफी इमोशल होगी और उन्हें अपना आर्शीवाद देगी। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि गुजरात सुपरस्टार का विनर राही, माही या प्रेम में से कौन बनेगा और 10 लाख रूपए किसके हाथ लगेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story