Anupamaa Spoiler 2 January 2025 Episode: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' में इस वक्त काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। राही, प्रेम और माही के बीच का लव ट्रायंगल अब नया मोड़ लेगा। जहां एक ओर राही अपना प्यार माही के लिए कुर्बान करेगी, तो वहीं प्रेम भी राही और अनुपमा के लिए माही को अपना लेगा। आज के एपिसोड में आगे क्या होगा, जानिए।
माही और प्रेम को लेकर शाह हाउस का माहौल तनावपूर्ण होगा। डॉली कहेगी की अनुपमा अभी भी प्रेम का सपोर्ट करती है। पाखी और पारितोष भी हां में हां मिलाते हैं और बा को कहते हैं कि वह अनुपमा से बात करे। पाखी कहेगी कि "मुझे डर है कि प्रेम हमारी बेटी परी या इशानी को फंसा सकता है। हमें उसे घर से निकालना होगा।"
माही को इस शर्त पर अपनाएगा प्रेम
प्रेम माही से अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करता है। वह उससे कहता है, ''लड़कियां अक्सर किसी के ना कहने के बाद खुद को गलत तरीके से आंकने लगती हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।” प्रेम को बात करते समय मन में बार-बार राही का खयाल आता रहता है। वह माही से कहेगा कि वह उससे प्यार नहीं करता लेकिन कोशशि कर सकता है। वो पूछेगा कि क्या तुम मेर इंतजार कर सकती हो। ये सुन माही खुश हो उठती है और कहेगी की वो तैयार है। प्रेम अपने मन में सोचता है कि कैसे वह राही और अनुपमा की खातिर अपनी खुशियां त्याग रहा है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: माही को अपनाने के लिए प्रेम से मिन्नतें मांगेगी राही, अनुपमा के सामने क्या होगा फैसला?
एक ओर जहां प्रेम और माही एक कमरे में बात करने के लिए जाते हैं, ये देख लीला अनुपमा पर अपना गुस्सा उतारती है। जब अनुपमा सभी को समझाती है तभी माही और प्रेम बाहर आते हैं। माही बताती है कि प्रेम उसे अपनाने के लिए तैयार हो गया है। प्रेम कहेगा कि मुझे ये सब समझने के लिए वक्त चाहिए। गे अनुपमा प्रेम से पूछेगी कि क्या उसने किसी दबाव में आकर ये फैसला किया है। तो प्रेम कहेगा कि वो माही से प्यार नहीं करता पर वो पूरी कोशिश करेगा। राही ये सब सुनकर भावुक हो जाती है।
राही के लिए प्यार की कुर्बानी देने पर नाराज होगा प्रेम
राही मन ही मन सोचती है कि प्रेम उसके लिए अपना प्यार छोड़ रहा है। प्रेम सोचता है कि वह अनुपमा और राही दोनों के लिए अपने प्यार का त्याग रहा है। इस बीच, पाखी माही से कहती है कि प्रेम का मन बदलने से पहले वह जल्दी से उससे सगाई कर ले। वह माही को चेतावनी भी देती है कि राही को प्रेम से प्यार हो सकता है।
शो के आखिरी में प्रेम खुद पर गुस्सा उतारता है और कुछ बोतलें तोड़ देता है। राही उसे रोकने के लिए आती है। प्रेम उससे कहेगा कि “इस जीवन में, मैंने तुम्हारी बात सुनी। अगले जन्म में तुम्हें मेरी बात सुननी पड़ेगी।” आंखों में आंसू लिए दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा पर टूटा कहर! प्रेम की सच्चाई जान माही करेगी आत्महत्या?, देखें महा Twist
माही और प्रेम की सगाई की होगी बात
प्रीकैप में माही और प्रेम की सगाई के लिए पंडित जी घर आते हैं। पंडित कहेंगे की माही और प्रेम की हाथ की रेखाएं कहीं से कहीं तक नहीं मिलतीं और दोनों की जोड़ी ठीक नहीं है। लेकिन राही और प्रेम की जोड़ी राम-सीता जैसी है। ये सुनकर अनुपमा के मन में रिश्तों को लेकर असमंजस पैदा होती है।