Anupamaa Spoiler: राही को लग जाएगी प्रेम के नाम की मेहंदी, क्या टूटेगी माही की सगाई?

Anupamaa Spoiler 4 January: सीरियल 'अनुपमा' में शानदार ट्विस्ट आने वाला है। घरवाले माही और प्रेम की सगाई के लिए तैयारी शुरू करेंगे, लेकिन राही के साथ किस्मत अलग ही खेल खेलेगी।;

Update:2025-01-04 15:52 IST
अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या होगा, जानेंAnupamaa Spoiler 4 January episode, Mahi prem engagement, rahi draws mehendi on hand
  • whatsapp icon

Anupamaa Spoiler 4 January episode: अनुपमा के आज के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। राही और प्रेम एक साथ शॉल में बैठकर बातें करेंगे जिन्हें अंश देख लेगा और घरवालों के सामने तमाशा खड़ा करेगा। वहीं परिवारवाले प्रेम और माही की कुंडली देखने के लिए पंडित जी को घर बुलाएंगे।

सीरियल की शुरुआत में राही माही को सोने के कंगन दिखाती है। वो कहेगी की अनुपमा ने ये तुम्हारे लिए दिए हैं। माही कंगन पहनकर प्रेम को दिखाती है। राही कहेगी की तुम्हारे हाथ में ये जंच रहे हैं। राही कहेगी कि आगे से मैं हमेशा याद रखूंगी कि प्रेम मेरा जीजाजी बनने वाले हैं। ये सुनते ही प्रेम का चहरा गुस्से से लाल हो जाता है।

अनुपमा के सामने टूट जाएगी राही
आगे अनुपमा राही से बात करते हुए पूछती है कि उसे क्या चीज परेशान कर रही थी। राही बताएगी कि वो चूड़ियां माही के हाथ में फिट बैठी हैं और ऐसा लगता है जैसे माही के लिए ही बनी हैं। राही के हाथ में चूड़ियां टाइट होने की वजह से दर्द करता है जिसे अनुपमा गर्म कपड़े से सेकती है। इस दौरान वह राही से उसकी परेशानी पूछती है और उसे समझाती है। राही मन में ठान लेती है कि वह प्रेम के लिए अपने जज़्बातों के बारे में किसी से नहीं बताएगी।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: डेट पर जाएंगे प्रेम और माही, जानकी बेन जान लेगी राही का अनकहा प्यार, आएगा बड़ा Twist

प्रेम और राही को एक शॉल में बैठे देख भड़केगा अंश
उधर प्रेम घर के बाहर सर्द में बैठा बैठा सो जाता है। राही वहां से गुजरती है तो प्रेम को ठंडी में कांपते देख उसे अपना शॉल उढ़ा देती है। प्रेम आंख खोलता है और राही का हाथ पकड़कर कुछ देर उसके साथ बैठकर बातें करने को कहता है। प्रेम अपने शॉल के अंदर ही राही को उढ़ाता है। दोनों करबी होते हैं तभी राही शॉल हटाकर वहां से चली जाती है। उधर अंश खिड़की से प्रेम और राही को करीब देख लेता है और आग बबूला हो जाता है। 

अंश गुस्से में बाहर आते ही प्रेम से झगड़ता है और फिर दोनों के मारपीट हो जाती है। दोनों का शोर सुन घरवाले इट्ठे होते हैं तो अंश सबको बताता है कि प्रेम माही से शादी कर रहा है लेकिन फ्लर्ट राही से करता है। जोरदार ड्रामा के बाद राही कहती है कि एक बार अंश को उससे पूछकर क्लयर कर लेना चाहिए था। वो कहेगी कि ऐसा कुछ नहीं है और हमारे बीच डिस्टेंस था। राही को प्रेम के लिए मन ही मन बहुत बुरा फील होगा।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: माही को अपनाएगा प्रेम, पर क्या हो पाएगी दोनों की सगाई? अनुपमा को किस बात से लगेगा शॉक, जानें

पंडित जी देखेंगे माही और प्रेम की कुंडली
अगली सुबह घरवाले माही और प्रेम के रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पंडित जी को घर बुलाते हैं और दोनों की कुंडली दिखाते हैं। पंडित जी माही और प्रेम का हाथ देखकर कहते हैं कि जोड़ नहीं मिल सकता और उनकी हाथों की रेखाएं शुभ संकेत नहीं दे रहीं। माही बड़क जाती है और गुस्से में कहेगी कि कुंडली से कुछ नहीं होता, वो अपने प्यार को जीत के दिखाएगी। बाद में अनुपमा से पंडित जी कहेंगे कि माही और प्रेम की जोड़ी नहीं मिलती लेकिन राही और प्रेम की जोड़ी राम और सीता जैसी है।

राही को लगेगी प्रेम के नाम की मेहंदी
प्रीकैप में आप देखेंगे कि माही प्रेम के नाम की मेहंदी राही से लगवाती है। पर किस्मत ऐसी चाल चलेगी कि माही का बैलेंस बिगड़ जाएगा और उसके हाथ की मेहंदी राही के हाथ में लग जाएगी। वहीं प्रार्थना की शाह हाउस में एंट्री होगी जिसे देख प्रेम भड़क जाएगा। 

Similar News