Logo
Anupama Spoiler: सीरियल अनुपमा के आगामी एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। राधा के लिए उसकी मालकिन से अनु और राही हक की लड़ाई लड़ेंगे। दूसरी ओर माही को प्रेम और राही को मला पहताने देख जलन होगी।

Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा में इन दिनों नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। आगामी एपिसोड में अनुपमा (रूपाली गांगुली) और उसकी बेटी राही के बीच भावनात्मक जुड़ाव की कहानी पर पूरा फोकस रहेगा। गुजराती सुपरस्टार प्रतियोगिता के बाद, राही अनु की रसोई का कार्यभार संभालती हैं और इसका नाम बदलकर राही की रसोई कर हो जाता है। इस बीच, एक लव ट्रायएंगल पनपता है जिसमें माही की प्रेम के लिए इमोशन्स पैदा होंगे, लेकिन प्रेम राही को पसंद करता है।

राधा के लिए लड़ेगी राही और अनु
लेटेस्ट एपिसोड में देखा जाएगा कि राही और अनुपमा राधा के पिता से मिलती हैं। उसके पिता उनसे सवाल करते हैं कि वह किस हक से राधा को रोक रही हैं। उसके पिता कहते हैं कि उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, तो कौन काम करेगा। तभी राही उस महिला पर गुस्सा उतारती है, जिसने राधा को अपने घर पर काम पर रखा है। राही राधा के हक के लिए लड़ती है और कहेगी कि वह पढ़ाई कब करेगी उसका बचपन उससे छिन जाएगा।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे राही और प्रेम, सुनसान रास्ते में खराब होगी गाड़ी, शो में आएगा ट्विस्ट

वह महिला कहती है कि वह राधा को खाने और रहने की जगह तो दे रही है, तभी वह अनुपमा से पूछती है कि क्या वह राधा की जिम्मेदारी लेगी। अनु और राही वापस अपने घर लौट आते हैं। शाह परिवार को लगता है दोनों राधा को छोड़कर आ गए हैं लेकिन शो में दिखाया जाएगा कि राधा उनके साथ ही आ जाती है। प्रेम राही और राधा को  देखकर बहुत खुश हो जाता है लेकिन तोशू इस बात से नाराज हो जाता है।

राधा को साथ घर ले आएगी राही
अनुपमा को पता चलता है कि राधा की मां कोमा में चली गई है। बा अनुपमा से कहेंगी की वो कब तक राधा को साथ में रखेंगे। तोशू अपनी मां से पूछता है कि राधा का खर्च कौन उठाएगा और देखभाल कौन करेगी। तभी राही राधा की जिम्मेदारी लेगी। अनुपमा उससे कहेगी कि भावुक होकर ऐसा निर्णय मा ले। लेकिन राही, अनुपमा को यकीन दिलाती है कि वह राधा का अच्छे से ख्याल रखेगी। प्रेम भी राही का साथ देने का फैसला करता है।

माही को प्रेम और राही से होगी जलन
ऐसे में प्रेम का राही के प्रति व्यवहार देखकर माही को जलन होती है। प्रेम, माही से पूछता है कि वह किस बात से परेशान है तब माही उससे बताएगी कि राही ने ये फैसला लेकर गलती की है। आने वाले एपिसोड में शाह परिवार में विवाह पंचमी का जश्न देखा जाएगा। इस दौरान प्रेम, भगवान राम और माही माता सीता बनती है। लेकिन अचानक माही की तबीयत बिगड़ जाती है। इसके बाद राही सीता के गेटअप में स्टेज पर आती है और प्रेम को वरमाला पहना देती है। ये देख माही के होश उड़ जाएंगे। 

5379487