Anupamaa Spoiler: अनुपमा को USA से मिलेगा ऑर्डर, पर घर छोड़कर चला जाएगा प्रेम, क्या होगी शाह हाउस की हालत?

Anupamaa Spoiler
X
घर छोड़कर जाएगा प्रेम, अनुपमा के सामने आएगा बड़ा चैलेंज, जानें आगे क्या होगा
Anupamaa Spoiler: अनुपमा के आगामी एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा को अमेरिका से एक बड़ा ऑर्डर मिलेगा लेकिन तभी प्रेम घर छोड़ने का फैसला लेगा। राही और माही की हालत हो जाएगी खराब। जानें आगे क्या होगा।

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में लव ट्रायंगल के बीच अब एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आज के एपिसोड में अनुपमा और उसके परिवार में आने वाली नई चुनौतियों और घटनाओं के बारे में दिखाया जाएगा। अनुपमा को अमेरिका से एक बड़ा ऑर्डर मिलता है, जिससे सभी खुश हो जाते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक प्रेम शाह हाउस छोड़ने का फैसला लेता है जिससे घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं।

USA से ऑर्डर मिलने पर अनुपमा होगी खुश
एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अमेरिका से बड़ा ऑर्डर आने पर अनुपमा और उसका परिवार बहुत खुश हो जाता है क्योंकि यह उनके बिजनेस के लिए एक बड़ा मौका होता है। सभी मिलकर इस ऑर्डर के काम पर जुट जाते हैं। राही के नए आइडिया से अनुपमा भी खुश हो जाती है।

ये भी पढ़ें- Anupamaa: प्रेम का प्रपोजल ठुकराएगी राही, अनुपमा के सामने माही को लेकर खड़ी होगी मुसीबत

तभी प्रेम घायल हालत में घर पहुंचता है। राही ये देखकर परेशान हो जाती है और उससे पूछती है कि उसे चोट कैसे लगी, लेकिन प्रेम उसे नजरअंदाज करता है। पाखी और पारितोष प्रेम को टौन्ट मारते हैं। लेकिन तभी अंश बताता है कि प्रेम को आसपास के कुछ गुंडों ने मारा है। राही प्रेम को उसके कमरे तक ले जाने के लिए मदद करती है लेकिन प्रेम मना कर देता है। वो कहेगा कि अगर तुम्हे मेरे जीने या मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो यहां से चली जाओ।

घर छोड़कर चला जाएगा प्रेम
आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा प्रेम को इस ऑर्डर में मदद करने से मना करती है क्योंकि वो चेटिल है और जब तक ठीक नहीं हो जाता वो काम न करे। लेकिन प्रेम इसी बीच फैसला लेता है कि वो उनका घर छोड़कर चला जाएगा। ये सुनकर राही और माही दोनों को शॉक लग जाता है। अनुपमा उससे जाने का कारण पूछती है जिसके बाद प्रेम घर से डला जाएगा। राही और माही दोनों को इस बात से धक्का लगेगा।

घरवाले चिंता में पड़ जाते हैं कि उनका अमेरिका का ऑर्डर का काम कैसे होगा क्योंकि प्रेम घर छोड़कर चला गया है। लेकिन अनुपमा खुद को इसके लिए तैयार करेगी और सभी घरवाले मिलकर ऑर्डर के काम पर जुट जाएंगे। वहीं पारितोष और किंजल को एहसास होगा कि प्रेम कितना अच्छा शेफ है और वह इस वक्त होता तो उनका काम आसान हो जाता।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spolier: राही और प्रेम करेंगे सगाई! डांस का वीडियो देख बौखला जाएगी माही; उठाएगी ये कदम

प्रेम के जाने से ऑर्डर पूरा करने में होगी दिक्कत
अनुपमा अपने परिवार के समर्थन के बावजूद, अपनी जिम्मेदारियों को संभालने में संघर्ष करती है। उसे अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना होता है, लेकिन वह हार नहीं मानती। उसका संघर्ष और परिवार का प्यार इस एपिसोड में सबसे प्रमुख कहानी बिंदु बनता है। राही प्रेम को कॉल करती है लेकिन वो उसे नहीं उठाता है। लेकिन प्रेम फोन पर अनुपमा से बात कर उसे हिम्मत देता है। वह अपनी चोट से उबरने के बाद जल्दी घर लौटने का वादा करता है। उसका संदेश अनुपमा को ताकत देता है और वह अपनी मेहनत को और बढ़ा देती है।

अगली कड़ी में: क्या अनुपमा और परिवार इस बड़े ऑर्डर को समय पर पूरा कर पाएंगे? प्रेम कब तक वापस आएगा? यह जानने के लिए अगले एपिसोड का इंतजार करें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story