Anupamaa Spoiler: माही के प्यार को ठुकराकर राही को मनाएगा प्रेम, मिस्ट्री गर्ल की एंट्री से अनुपम को लगेगा झटका

Anupamaa Spoiler: Prem tries rahi to accept his love, mahi manipulates her,
X
'अनुपमा' के 24 दिसंबर के एपिसोड में क्या होगा, जानें
Anupamaa Spoiler 24 december Episode: अनुपमा सीरियल में नया ट्विस्ट आएगा। माही का प्यार देख राही खुद प्रेम को उससे दूर जाने को कहेगी। लकिन मिस्ट्री गर्ल की एंट्री से प्रेम की लाइफ में तहलका आ जाएगा।

Anupamaa Spoiler 24 december 2024 Episode: अब तक अनुपमा सीरियल में आपने देखा कि माही प्रेम को पार्टी में प्रपोज करेगी। राही ये देखकर मन ही मन में खूब रोती है। उधर जानकी बेन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर अनुपमा वीआईपी एरिया में ही गाड़ी रोककर लोगों से मदद मांगती है।

24 दिसंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि लीला, किंजल और पिज्जा खा रहे होते हैं तभी पारितोष उन्हें बताया है कि अनुपमा ने आज वीआईपी को उपदेश दिया और उन्हें डर है कि वीआईपी उनका पीछा कर सकते हैं। अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है परिवार को भरोसा दिलाएगी कि कुछ गड़बड़ नहीं होगा।

प्रेम और राही के बीच बढ़ेगी टेंशन
उधर इशानी, अंश प्रेम, माही और राही साथ मिलकर पार्टी से लौटते हैं। प्रेम और राही मन ही मन में एक-दूसरे को कुछ बयां करना चाहते हैं लेकिन माही की वजह से नहीं कह पाते। घर पहुंचकर प्रेम राही के कमरे में घुसेगा और उसे बोलेगा की वह उससे प्यार करता है और उसे हर हालत में उपनाना चाहता है। राही कहती है कि क्या वह माही के लिए अपना प्यार कुर्बान कर रहा है। प्रेम कहता है कि राही उसके लिए यह फैसला नहीं ले सकती।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: माही कहेगी अपनी दिल की बात, प्रपोजल सुन प्रेम को लगेगा झटका, आएगा बड़ा ट्विस्ट

राही कहेगी कि माही उसके लिए परफेक्ट है, लेकिन प्रेम कहता है कि वह राही जैसी भी है, वैसे ही स्वीकार करने के लिए तैयार है। इतने में अनुपमा राही के कमरे के बाहर आवाज देगी और अंदर राही डर जाती है। वह प्रेम से छिपने को कहेगी। अनुपमा राही से पूछती है कि क्या सब ठीक है, तो वह झूठ बोलकर बात को बहला देगी।

प्रेम के लिए माही का प्यार देख कमजोर होगी राही
आगे माही राही को बताएगी कि वह प्रेम से प्यार करती है और उसे डर है कि राही प्रेम के लिए दिल न बैठा ले। राही कहेगी कि वह प्रेम से प्यार नहीं करेगी। वहीं माही अनुपमा को कहेगी की प्रेम भी उससे प्यार करता है। लेकिन अनुपमा सोचेगी की पहले वह प्रेम के घर-परिवार के बारे में पता लगाना चाहती है तभी कोई फैसला लेगी।

ये भी पढ़ें- अनुपमा खोलेगी माही के दिल की बात, राही का सपना हो जाएगा चूर-चूर, क्या कुर्बान करेगी अपना प्यार?

प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि एक अनुपामा जिस मिस्ट्री गर्ल की मदद करती है वो उससे अचानक मिलने आती है। तभी वह प्रेम को वहां देख लेगी। दोनों का कुछ पुराना कनेक्शन निकलता है। मिस्ट्री गर्ल को प्रेम गले लगाता है जिसे अनुपा को देख शॉक लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story