Anupamaa Spoiler 1 January 2025: 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में माही, प्रेम और राही की जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एक ओर प्रेम बताएगा कि वो माही से प्यार नहीं करता। जबकि शाह परिवार अनुपमा को दोषी ठहराते हैं। अनुपमा माही और प्रेम का समर्थन करती है। वहीं अनुपमा एक इमोशनल ट्रॉमा से गुजरेगी। क्या-क्या होगा आज के एपिसोड में जानिए।
प्रेम का राजी करने के लिए मनाएगी राही
शो कि शुरुआत में राही प्रेम से मिन्नतें करेगी कि वो माही को अपना प्यार दे और उसे भूल जाए। प्रेम कहेगा कि वह राही को ही प्यार कर सकता है वरना किसी को नहीं। वह राही की ओर देखता है और कहता है, 'अगर तुम मुझसे प्यार नहीं कर सकती तो मैं माही से भी प्यार नहीं करूंगा।' राही प्रेम का मन बदलने की कोशिश करती है। वह कहती है कि एक बार अनुपमा के बारे में सोचो और माही को स्वीकार कर लो... अगर माही को कुछ हुआ तो वह मर जाएगी। राही जानती है कि ये शब्द प्रेम के दिल को छू जाएंगे, इसलिए वह उन्हें माही के बारे में सोचने के लिए इस्तेमाल करती है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा पर टूटा कहर! प्रेम की सच्चाई जान माही करेगी आत्महत्या?, देखें महा Twist
घरवाले उतारेंगे अनुपमा पर गुस्सा
उधर परिवार में बहस खड़ा हो जाएगा। सभी अनुपमा को दोषी ठहराएंगे। लीला कहेगी कि 'अनुपमा ही प्रेम को घर ले आई। अब देखो माही को क्या हो रहा है!' अनुपमा कहती है, “शाह के परिवार से कोई भी माही की कभी कोई मदद नहीं करता। आप लोग बस चिंता जताते हैं।" फिर पाखी बीच में बोलती है, "अगर माही को कुछ हुआ होता तो काव्या हम सभी को जेल में डाल देती।" अनुपमा सबको शांत होने को कहेगी।
अनुपमा घरवालों को बताती है कि माही प्रेम को कितना पसंद करती है। वो माही और प्रेम को समझने की कोशिश करती है। पाखी को यह पसंद नहीं है और कहती है, “प्रेम राही और माही दोनों को बेवकूफ बना रहा है। पाखी की बुरी बातें सुन राही दो टुक जवाब देती है।
माही का पागलपन देख रोएगी अनुपमा, राही देगी साथ
उधर हताश होकर अनुपमा रोने लगती है, तभी राही उससे बात करेगी और उसका मन हल्का करेगी। राही कहती है कि शायद प्रेम माही से ही प्यार करता है। अनुपमा पूछती है कि क्या प्रेम ने उसे कुछ बताया है। वह कहेगी कि इस सब से पहले प्रेम से बात करनी चाहिए थी। राही अनुपमा को गले लगाती है और उसे कुछ देर सोने के लिए कहती है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: सबके सामने राही की दिल की बात पूछेगा प्रेम, अनुपमा के मन में इस वजह से रहेगी चिंता
राही माही के कमरे में जाती है और उसे समझताही है कि वह परेशान न हो प्रेम उसी से प्यार करता है। प्रेम अनुपमा के पास जाएगा और माफी मांगेगा। वह कहेगा कि अब वह ये घर छोड़कर जा रहा है। अनुपमा कहेगी कि उसकी गलती है कि उसे पहले प्रेम से बात करनी चाहिए थी। प्रेम कहेगा कि वो माफी को दोस्त समझता है।
घर छोड़ने से पहले प्रेम माही से जाकर बात करता है और कहेगा कि मुझे माफ करना। माही उससे पूछेगी कि वब उससे प्यार क्यूं नहीं कर सकता? आगे प्रेम क्या जवाब देगा, इसका आने वाले एपिसोड में खुलासा होगा।