T20 WC Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर खुशी से झूमीं अनुष्का शर्मा, स्टेडियम में जश्न का Video Viral

Anushka Sharma in T 20 WC 2024
X
Anushka Sharma
रविवार, 10 जून को हुए टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से शिक्सत दी। मैच देखने विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्डेयिम में मौजूद रहीं।

T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। 2 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है। वहीं 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मैच रहा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को 19 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा।

भारत की जीत पर मनया जश्न
मजबूत शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान के बल्लेबाज लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके और भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की। वहीं भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए फैंस जितने उत्साहित होते हैं उसी तरह खिलाड़ियों की वाइव्स और फैमिली भी एक्साइटेड रहती हैं। बीते दिन के मैच में ताबड़तोड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं। वहीं भारत को मिली जीत पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह स्टैंड्स में तालियां बजाकर जश्न मनाती नजर आईं।

खुशी से झूमीं अनुष्का
मैच के दौरान जब शुरुआत में 4 रन पर विराट कोहली आउट हुए तो अनुष्का उदास नजर आईं। लेकिन जब इस रोमांचक मैच के आखिर में पाकिस्तान की टीम को भारत से शिक्सत मिली तो स्टेडियम में मौजूद हर भारतीय खुशी से झूम उठा। अनुष्का शर्मा के चेहरे पर भी खुशी की बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई। कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक्ट्रेस तालियां बजाकर जीत का जश्न मनाती दिख रही हैं।

धनश्री वर्मा भी रहीं मौजूद
इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद क्रिकेटर्स की पत्नियों ने साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी मैच देखने स्टेडियम में मौजूद थीं। उन्होंने अपमने इंस्टाग्राम पर मैच से एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी पोज देती नजर आ रही हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story